India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Minor Girl Rape : जींद जुलाना थाना क्षेत्र के एक गांव में दसवीं कक्षा की छात्रा को बहला-फुसलाकर और धमकी देकर दूसरे राज्य में ले जाकर शारीरिक शोषण करने का मामला सामने आया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़ित छात्रा ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि आरोपी उसे बहला-फुसलाकर और जान से मारने की धमकी देकर अपने साथ पंजाब के एक शहर में ले जाया गया, जहां उसे एक महीने तक एक कमरे में बंधक बनाकर रखा गया। इस दौरान आरोपी ने उसका शारीरिक शोषण किया और किसी को बताने पर गंभीर परिणाम भुगतने की धमकी देता रहा।
छात्रा ने बताया कि किसी तरह उसने एक पड़ोसी से फोन लेकर अपने घर पर संपर्क किया। परिजनों को जानकारी मिलते ही उन्होंने पुलिस को तुरंत सूचना दी। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़की को सुरक्षित बरामद कर लिया।
जुलाना थाना प्रभारी मुरारी लाल ने बताया कि पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने कहा, “लड़की ने आरोप लगाया है कि उसे जान से मारने की धमकी देकर बंधक बनाया गया और अलग-अलग स्थानों पर उसका शारीरिक शोषण किया गया।
मामले की गहन जांच की जा रही है।” इस घटना ने गांव और पीड़िता के परिवार में तनाव और आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।
Rewari : धारूहेड़ा के रॉयल गेस्ट हाउस में दो शव मिलने से मचा हड़कंप, यह जताई जा रही आशंका