होम / Jind News : एक ही परिवार के 5 सदस्याें में डेंगू

Jind News : एक ही परिवार के 5 सदस्याें में डेंगू

BY: • LAST UPDATED : June 17, 2023

India News (इंडिया न्यूज़), Jind News, चंडीगढ़ : जींद के नरवाना में एक ही परिवार के पांच लोगों में डेंगू पाए जाने का समाचार सामने आया है। उन सभी की रिपोर्ट डेंगू पॉजिटिव आई है। अभी तक स्वास्थ्य विभाग 116 लोगों को डेंगू का लार्वा मिलने पर नोटिस जारी कर चुका है। वहीं डेंगू के केस मिलने पर इलाके में हड़कंप मच गया है।

जानकारी के अनुसार जिन लोगों में डेंगू की रिपोर्ट आई है उनमें नरवाना में 25 वर्ष के 2, 20 वर्ष के एक, एक 40 वर्षीय और एक 35 वर्षीय महिला शामिल हैं। बताया गया है कि पांचों एक ही परिवार के हैं। वहीं हालात को देखकर अब स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों ने शहर की विभिन्न कॉलोनियों में नुक्कड़ बैठक कर लोगों को मलेरिया, डेंगू, चिकनगुनिया से बचाव के तरीकों से अवगत करवाना शुरू कर दिया है।

बचाव के लिए ये अपनाएं तरीके

स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अपने घर तथा आसपास की सफाई रखें, अगर कही खाली गड्ढे हैं तो उसको मिट्टी से भर दें, खाली पड़े टायरों व गमलों में गंदा पानी न भरने दें, पानी के बर्तनों को ढककर रखें, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें, सप्ताह में एक बार कूलर, फूलदान, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों तथा हौदी को सूखाकर ही भरें तो मलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू जैसी भयानक बीमारी से लोगों को बचाया जा सकता है।

 

Tags: