India News (इंडिया न्यूज़), Jind Road Accident, चंडीगढ़ : जींद के गांव ईगराह के पास बीती रात 2 वाहनों में आमने-सामने भिड़ंत हो गई, जिसमें 3 युवकों की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों को कब्जे में ले नागरिक अस्पताल के शव गृह में रखवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
जानकारी के अनुसार गांव ईगराह निवासी प्रिंस (15) अपने दोस्त विकास (24) के साथ बाइक पर सवार होकर बस अड्डे की तरफ आ रहा था और गांव ईगराह का ही जगबीर बाइक पर शहर से गांव की तरफ लौट रहा था।
गांव के गोदाम के निकट दोनों बाइकों में आपस में आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने तीनों को नागरिक अस्पताल पहुंचाया, जहां पर चिकित्सकों ने प्रिंस तथा जगबीर का मृत घोषित कर दिया। जबकि विकास की गंभीर हालात देख पीजीआई रेफर कर दिया लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले रास्ते में तीसरे की भी मौत गई।
घटना की सूचना पाकर सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची औ हालातों का जायजा लिया। ग्रामीणों के अनुसार तीनों मृतक परिवार के इकलौते चिराग थे। सदर थाने के जांच अधिकारी वजीर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी। दो बाइकों की आमने-समाने की टक्कर हुई है, जिसमें तीन युवकों की मौत हो गई।
यह भी पढ़ें : Major Road Accident in Sonipat : तेज रफ्तार कार चालक ने 4 नेपालियों को कुचला, मौत
यह भी पढ़ें : Death of Innocent Child : फरीदाबाद में बाल्टी में डूबने से मासूम बच्चे की मौत
यह भी पढ़ें : Animal Insurance : प्रदेश में पांच वर्षों में 11 लाख पशुओं का बीमा
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…