India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Road Accident : हरियाणा के जिला जींद में धुंध के कारण विजिबिलिटी कम होने से एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जी हां, पानीपत रोड पर दो प्राइवेट बसों के बीच आमने-सामने की टक्कर हो गई, जिसमें 10 से ज्यादा यात्री घायल हो गए। घायलों को तुरंत नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया। हादसा इतना भयानक था कि एक बस सड़क से उतरकर क्यू शेल्टर में घुस गई, जबकि दूसरी बस पेड़ से जा टकराई।
Jind Road Accident : कैसे हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार आपको बता दें कि यह घटना सुबह 10 बजे के गांव लोहचब के बस अड्डे के पास हुई। घने कोहरे के कारण विजिबिलिटी सिर्फ 5 मीटर रह गई थी। अचानक दोनों बसें आमने-सामने आ गईं। ड्राइवरों ने टक्कर से बचने की कोशिश की, लेकिन नियंत्रण खो बैठे। एक बस सड़क किनारे लगे क्यू शेल्टर में जा घुसी, जहां यात्री बस का इंतजार कर रहे थे वहीं दूसरी बस सड़क से उतरकर पेड़ से जा टकराई।
यात्रियों में मची अफरा-तफरी
हादसे के बाद यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। लोगों ने तुरंत बचाव अभियान शुरू किया और घायलों को बस से बाहर निकाला। डायल-112 और एम्बुलेंस सेवा को तुरंत सूचना दी गई। दो एम्बुलेंस के जरिए सभी घायलों को जींद के सिविल अस्पताल भेजा गया। क्यू शेल्टर में खड़े एक यात्री की हालत गंभीर बताई जा रही है, क्योंकि बस की सीधी टक्कर उसी से हुई।
धुंध के कारण सड़क हादसों में बढ़ोतरी
मालूम रहे कि इस समय हरियाणा में कई जगह पर कोहरे और धुंध के कारण विजिबिलिटी बेहद कम देखी जा रही है, जिससे सड़क हादसों की संख्या बढ़ रही है। पुलिस ने वाहन चालकों को सावधानी बरतने और गति धीमी रखने की सलाह दी है।