इंडिया न्यूज, जींद :
Jind Shyam Sunder Murder : हरियाणा के जिला जींद में श्याम सुंदर हत्याकांड की जांच करने के लिए पुलिस ने एएसपी के नेतृत्व में विशेष जांच दल (SIT) का गठन किया है। इसके साथ ही हत्या आरोपियों में शामिल धर्मेंद्र पहलवान-बलजीत पोकरी खेड़ी पर 2-2 लाख और अन्य की गिरफ्तारी पर 50-50 हजार रुपये का इनाम रखा गया है। मामले में प्रशासन पहले व्यापारियों और बाद में कांग्रेस के धरना प्रदर्शन व अल्टीमेटम से दबाव में था। कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला ने भी रकळ की मांग की थी।
Read More :Geeta Marathon : गीता मैराथन में नजर आया युवाओं का जोश और उत्साह
रोहतक रोड चौड़ी गली में बदमाशों ने 23 नवंबर को श्याम सुंदर व इसके भतीजे हन्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई थीं। मौके से पुलिस को 21 राउंड गोलियों के खोल मिले थे। श्याम सुंदर को 5 और भतीजे को एक गोली लगी थी। श्याम की मौत हो गई थी, हन्नी को उपचार के बाद छ़ुट्टी मिल गई थी। इस हत्याकांड के बाद से ही प्रशासन दबाव में है। व्यापार मंडल के अलावा कांग्रेस भी इसको लेकर सीधे मुख्यमंत्री पर हमलावर है।
Read More :1 Woman IAS and IPS Officer in 22 District : 22 जिलों में केवल एक महिला आईएएस और एक आईपीएस अधिकारी
व्यापारी श्याम सुंदर हत्याकांड को लेकर जींद पुलिस ने रकळ का गठन किया है। यह नरवाना के एएसपी कुलदीप सिंह आईपीएस के नेतृत्व में कार्य करेगी। इसमें डीएसपी सिटी, सीआईए स्टाफ, साइबर सेल, एसएचओ शहर जींद की टीमें शामिल है। इस बीच सूचना है कि पुलिस ने इस वारदात में 3-4 संदिग्धों को हिरासत में लिया गया है। हालांकि अभी उनके नाम सार्वजनिक नहीं किये गए हैं।
Read More : Target to prepare 2500 doctors : हर वर्ष 2500 डॉक्टर तैयार करने का लक्षय: मनोहर लाल
जींद हत्याकांड के मुख्य आरोपी धर्मेंद्र पहलवान और बलजीत पोकरीखेड़ी पर दो-दो लाख रुपए इनाम घोषित किया गया। इसमें शामिल अन्य आरोपियों पर 50-50 हजार रूपए के इनाम की घोषणा की गई है। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। इस संबंध में एएसपी नरवाना के मोबाइल नंबर 8814011503 डीएसपी शहर जींद धर्मबीर सिंह 8814011554 सीआईए स्टाफ इंचार्ज अनूप सिंह 8814011510 थाना प्रभारी दिनेश कुमार 8814011511 पर आरोपियों के बारे में सूचना दे सकते हैं।
Read More : PM Start Up Scheme : प्रधानमंत्री स्टार्ट-अप योजना के जरिए छोटे उद्यमियों को बढ़ावा दिया जाएगा : मनोहर लाल
जींद के एसपी नरेंद्र बिजराणिया ने बताया कि एसआईटी का गठन किया गया है। सभी आरोपियों पर पुलिस ने इनाम रखा है। गिरफ्तारी के लिए छापे मारे जा रहे हैं। कुछ को हिरासत में लेकर पूछताछ चल रही है।
रविवार को महम के विधायक बलराज कुंडू पीड़ित परिवार के यहां पहुंचे और सांत्वना भी दी। परिवार के सदस्यों से पूरी वारदात की जानकारी ली। उसके बाद विधायक ने इस मामले में सीनियर आईपीएस अधिकारी की देखरेख में स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित करके जांच की जाए। कुंडू ने प्रदेश की बदहाल कानून-व्यवस्था को लेकर भी गंभीर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि प्रदेश में प्रतिदिन हत्या, लूटपाट, बलात्कार जैसी वारदात हो रही हैं।
हत्याकांड को लेकर आप के राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने गृह मंत्री अनिल विज को पत्र लिखा है। तीन दिन पहले सुशील गुप्ता भी पीड़ित परिवार के यहां शोक व्यक्त करने के लिए आए थे। उन्होंने पत्र में गृह मंत्री से इस मामले में त्वरित कार्रवाई करने की मांग की है।
श्याम सुंदर हत्याकांड को लेकर कांग्रेस कार्यकतार्ओं ने शनिवार को पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव रणदीप सुरजेवाला के नेतृत्व में जींद में बड़े स्तर पर धरना प्रदर्शन और घेराव किया था। मामले में सुरजेवाला सबसे पहले पीड़ित परिवार से मिलने वालों में थे। तभी से वो सीधा मुख्यमंत्री पर संगठित अपराध को संरक्षण देने का आरोप लगा रहे हैं। रकळ बनाने की मांग भी सुरजेवाला ने उठाई थी।
व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग भी सरकार को कोस रहे है। इस हत्याकांड में दिनों दन सरकार पर दबाव बढ़ता जा रहा था। व्यापारी 3 दिसंबर को जींद बंद और 10 को हरियाणा बंद का अल्टीमेटम भी दे चुके हैं। सुरजेवाला भी बड़े आंदोलन के लिए तैयार है।
Read More : 2017 Padma Shri Wrestlers Demand Bypassed 2017 में जीता था देश के लिए मेडल, अब काट रहे नौकरी के लिए चक्कर
Read More : International Gita Mahotsav 2021 : अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव में राज्य स्तर पर होंगी प्रतियोगिताएं
Read More : Kisan Andolan एक और किसान ने तोड़ा दम
राज्यपाल का मंदिर परिसर पहुंचने पर प्रशासन व मंदिर कमेटी द्वारा किया गया अभिनंदन राज्यपाल…
प्रधानमंत्री के प्रयासों से हर साल 26 दिसंबर को देशभर में मनाया जाता है ‘वीर…
प्राथमिक सहकारी समितियों को लाभ में लाने के लिए मिलकर काम करने का आह्वान भारतीय…
यूक्रेन को जल्द ही अमेरिका नई मिसाइलों की खेप देगा India News Haryana (इंडिया न्यूज),…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kiran Chaudhary : बाबा साहेब अंबेडकर के मुद्दे पर कांग्रेस…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Anemia : शरीर में खून की कमी, जिसे एनीमिया कहा…