India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind Uchana Jan Ashirwad Rally : जींद के उचाना में बीजेपी की जन आशीर्वाद रैली आयोजित की गई, जिसमें नायब सैनी ने संबोधित किया। इस दौरान उमड़े भारी जन सैलाब में नायब सैनी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि हरियाणा में तीसरी बार बीजेपी की सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 10 साल में कोई काम नहीं किया। मैंनें 56 दिनों में जितने काम किए, वह कांग्रेस 10 साल में भी नहीं कर पाई। सीएम नायब सिंह सैनी उचाना कपास मंडी में प्रत्याशी देवेंद्र अत्री के समर्थन में जनसभा को संबोधित कर रहे थे।
सीएम नायब सैनी ने कहा कि 8 तारीख को जब चुनाव का रिजल्ट आएगा, तब कांग्रेस पार्टी पीजीआई में भर्ती हो जाएगी। भाजपा की जन हितैषी नीतियों से हर वर्ग खुश है। इन नीतियों को देखते हुए मतदाताओं ने मन बना लिया है कि भाजपा की प्रदेश में तीसरी बार सरकार बनेगी। उन्होंने कहा कि उन्हें पूरे प्रदेश में घूमने का मौका मिला। वो जहां भी गए वहां जनता का अपार प्यार व स्नेह देखने को मिला।
उन्होंने भूपेंंद्र सिंह हुड्डा से कुछ सवाल किए थे, जिनमें से एक भी सवाल का जवाब नहीं मिला। इसके बाद उन्होंने हुड्डा से केवल चार सवाल पूछे। ऐसे में स्पष्ट है कि हुड्डा के 10 साल के कार्यकाल पर उनका 56 दिन का कार्यकाल भारी पड़ रहा है। अगर वह भाजपा के 10 साल के कार्य गिनवाने में लग गए तो गिनवाने में नहीं आएंगे। उन्होंने 56 दिन काम किया और हुड्डा ने 10 साल राज किया है। ऐसे में जनता स्वयं तय कर रही है कि किसका कार्यकाल अच्छा रहा है। अब हरियाणा की जनता हुड्डा से हिसाब मांग रही है।
वहीं नायब सैनी ने यह भी कहा कि सरकार आने पर महिलाओं को 2100 रुपए प्रति माह मिलेंगे। हमने जो कहा उसे पूरा किया जाएगा। 100 गज का मकान बनाकर देंगे। इतना ही नहीं, 2 लाख युवाओं को नौकरी देंगे।
Kumari Selja: चुनाव से पहले कुमारी सैलजा और सोनिया गांधी की मुलाकात, क्या है कारण ?
Haryana Schools Closed: हरियाणा में बंद रहेंगे दो दिन स्कूल, प्रशासन ने जारी किया आदेश
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Dr. Mrityunjay Gupta : नागरिक अस्पताल में एनेस्थीसिया एवं क्रिटिकल केयर…
गांव का ही युवक गिरफ्तार, दोनों में था प्रेमसंग, दोनो ही थे शादीशुदा मृतका द्वारा…
दामाद ने ही की थी अपनी सास की बेरहमी से हत्या हत्या कर अपनी सास…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…