जींद/
नागरिक अस्पताल में स्थित पीपीसी सैंटर से 1710 कोरोना वैक्सीन चोरी हुई है, चोरों ने पीपीसी सैंटर के मुख्य गेट के ताले तोड कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया, घटना के बाद के स्वास्थ्य विभाग में हडकंप मच गया।
पीपीसी सैंटर के प्रभारी और स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया कि, वैक्सीन के साथ चोरी में जांच संबधित कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी चोरी की गईं हैं, इस घटना के बारे में स्वास्थ्य अधिकारियो ने जींद के उपायुक्त और पुलिस पुलिस महानिरीक्षक ओपी नरवाल और अधीक्षक को सूचित किया गया।
पुलिस महानिरीक्षक ने मौके पर निरीक्षण करके छानबीन शुरु कर दी, पुलिस महानिरीक्षक ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज बरामद की है, जिसमें दो युवक दिखाई दे रहे हैं इस मामले में गहतना से छानबीन की जा रही है, बताया जा रहा है कि पीपीसी सैटंर पर हजारों रुपये की नकदी पडी थी, लेकिन चोरों ने नकदी को निशाना नही बनाया नकदी सुरक्षित पाई गई, चोरी में जांच संबंधित फाइलों को चोरी किया है, जो की गंभीर विषय है।
डिप्टी सीएमओ रमेश पांचाल ने बताया कि उन्हें पता चला कि वैक्सीन चोरी हुई है, इस बारे में रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है, उन्होंने बताया कि घटना के बारे में बारे में पुलिस अधीक्षक, उपायुक्त और सीएमओ को सूचित कर दिया गया है।
पीपीसी सैंटर के प्रभारी और स्वास्थ्य निरीक्षक राममेहर वर्मा ने बताया, कि वैक्सीन के साथ चोरी में जांच संबधित कुछ महत्वपूर्ण फाइलें भी चोरी हुईं हैं, उन्होंने बताया कि 1710 कोरोना की वैक्सीन चोरी हुई हैं. उन्होंने बताया कि शाम को काम करने के बाद ताला लगा के घर गए थे, आज पता चला सैंटर के ताले टूटे पाए गए थे।
जींद के सीएमओ मजित ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज में सामने आया है, कि रात को 12 बजे दो युवक वैक्सीन चोरी करके गए हैं, उन्होंने बताया कि वैक्सीन का एक घंटे के बाद कोई इस्तेमाल नहीं होता, यह अगर लगता तो इससे नुकसान होगा।
उन्होने बताया कि सुरक्षा के लिहाज से एलसीडी टीवी भी लगाया जाएगा, साथ ही उन्होंने कहा कि चोर अन्य सामान चोरी करने के ईरादे से आए होंगे और चोर वैक्सीन ले गए गए।
पुलिस महानिरीक्षक ओपी नरवाल ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज बरामद की है जिसमें दो युवक दिखाई दे रहे है इस मामले में गहतना से छानबीन की जा रही है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Sonipat News : सोनीपत के कुम्हार गेट स्थित एक तीन मंजिला…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana SAT Exam: हरियाणा में स्टूडेंट असेसमेंट टेस्ट (SAT) की…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : गांव धर्मगढ़ की पंचायत द्वारा सार्वजनिक स्थल पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Youth Festival: कुरुक्षेत्र के मल्टी आर्ट कल्चर सेंटर में आयोजित…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Pollution Department: यमुनानगर में प्रशासन ने अवैध खनन और पर्यावरण…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Karnal News : सुप्रीम कोर्ट द्वारा स्कूलों की छुट्टी करने के…