India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind’s Mukesh talked to PM : जींद के जुलाना क्षेत्र के गांव रामराय निवासी मुकेश सैनी से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो एप के जरिये बात की। वहीं बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हरियाणवी बोलते नजए आए। मुकेश सैनी रामराये गांव में चाय की दुकान चलाते हैं।
मुकेश की दुकान पर प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी और प्रदेशाध्यक्ष मोहन लाल बडौली भी चाय बना चुके हैं। मुकेश सैनी और प्रधानमंत्री की बातचीत का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुकेश सैनी की राम-राम का जवाब राम-राम करके ही दिया और प्रदेश में भाजपा के माहौल के बारे में पूछा तो मुकेश सैनी ने कहा कि प्रदेश की जनता बिना खर्ची बिना पर्ची के नौकरी मिलने से खुश है और भाजपा के साथ है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि बड़े-बड़े लोग आपके पास चाय बनाते हैं तो मुकेश ने कहा कि मुख्यमंत्री नायब सैनी ने भी मेरी दुकान पर चाय बनाई है वो हमारे बड़े भाई हैं तो प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं भी चाय बनाता था तो मैं भी आपका भाई हूं।
वहीं पीएम से बात करने पर जींद के मुकेश सैनी ने बताया कि गत दिवस प्रधानमंत्री जी से राम-राम के संबोधन से उनकी बातचीत शुरू हुई। प्रधानमंत्री से बात करने से मुझे काफी खुशी है कि देश के प्रधानमंत्री ने एक सामान्य से व्यक्ति से फोन पर बातचीत की। मुकेश ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने उनकी चाय की दुकान पर आने का निमंत्रण भी स्वीकार किया है।
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
जहाँ एक तरफ पाकिस्तान बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं…
हरियाणा के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खबरी सामने आई है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Petrol Diesel Price: ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों…
हरियाणा में बढ़ता प्रदूषण राज्य सरकार के लिए एक चिंता का विषय बन गया है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Calcium Deficiency : हडि्डयों के कमजोर होने से जोड़ों में…