haryana
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। हरियाणा में चुनाव से पहले नया गठबंधन देखने को मिला। दरअसल, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन कर लिया है। अब यह दोनों दल मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।बड़ी बात यह भी है कि दोनों के साथ आते ही पार्टियों में टिकट को लेकर बटंवारा भी आसानी से हो गया है।
आपको बता दें जजपा ने 70 और एएसपी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया हरियाणा में चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद हुए इस गठबंधन को बेहद अहम माना जा रहा है। इस गठबंधन के चलते जाट और दलित एक साथ आ गए है पर अब यह गठबंधन हरियाणा में बड़ा खेला कर सकता है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि जजपा के पास 70 सीटें हैं और अब एएसपी के साथ आने से इस पार्टी को और भी मजबूती मिली है तो कहा जा सकता है कि जजपा एक बार फिर से किंगमेकर की भूमिका निभाए ।
हरियाणा में चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद हुए इस गठबंधन को बहुत खास और अहम माना जा रहा है। अब देखना यह है क्या ये गठबंधन बाजी मार पाएगा या नहीं ।दरअसल, इस गठबंधन का आगाज मंगलवार को हुआ । इस गठबंधन की घोषणा दिल्ली में जजपा और एएसपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच हुई । और इस गठबंधन की घोषणा हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और एसएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने की है ।
दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि कि यह गठबंधन हरियाणा को मजबूती देगा और आगे लेकर जाएगा। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि दोनों दल मिलकर गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की लड़ाई को लड़ेंगे और देवीलाल व कांशीराम के सपनों को साकार भी करेंगे। यह वायदे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया है ।
गठबंधन बनने के बाद अब इस पर सयासी बवाल छिड़ गया है। इस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है लोगों का कहना है कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में किंगमेकर रही जजपा अब वजूद बचाने के प्रयास में है। अब इस पर एएसपी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जजपा और एएसपी का गठबंधन एक और एक ग्यारह की ताकत है।उनका मन्ना है कि यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में बाजी पलट देगा । चंद्रशेखर का यह भी कहना है कि दोनों दल आज से ही धरातल पर उतरकर एक नया इंकलाब खड़ा करेंगे। भाजपा पर तंज कस्ते हुए आजाद ने कहा कि किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली भाजपा से हमारी लड़ाई रहेगी।
Firing In Land Dispute : जमीनी विवाद में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
संत महात्माओं ने दिए प्रेरणादायक प्रवचन India News Haryana (इंडिया न्यूज), '12 Jyotirlinga Spiritual Fair' :…
चोरी की एक बाइक सहित दो नाबालिग आरोपी गिरफ्तार, बाइक चलाने का शौक पूरा करने…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…