India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियाँ तेज हो गई हैं। हरियाणा में चुनाव से पहले नया गठबंधन देखने को मिला। दरअसल, दुष्यंत चौटाला की जननायक जनता पार्टी (JJP) ने आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के साथ गठबंधन कर लिया है। अब यह दोनों दल मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ेगी।बड़ी बात यह भी है कि दोनों के साथ आते ही पार्टियों में टिकट को लेकर बटंवारा भी आसानी से हो गया है।
आपको बता दें जजपा ने 70 और एएसपी ने 20 सीटों पर चुनाव लड़ने का फैसला लिया हरियाणा में चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद हुए इस गठबंधन को बेहद अहम माना जा रहा है। इस गठबंधन के चलते जाट और दलित एक साथ आ गए है पर अब यह गठबंधन हरियाणा में बड़ा खेला कर सकता है। जैसा की आप सभी जानते हैं कि जजपा के पास 70 सीटें हैं और अब एएसपी के साथ आने से इस पार्टी को और भी मजबूती मिली है तो कहा जा सकता है कि जजपा एक बार फिर से किंगमेकर की भूमिका निभाए ।
हरियाणा में चुनाव की तारीखें घोषित होने के बाद हुए इस गठबंधन को बहुत खास और अहम माना जा रहा है। अब देखना यह है क्या ये गठबंधन बाजी मार पाएगा या नहीं ।दरअसल, इस गठबंधन का आगाज मंगलवार को हुआ । इस गठबंधन की घोषणा दिल्ली में जजपा और एएसपी की संयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस के बीच हुई । और इस गठबंधन की घोषणा हरियाणा के पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला और एसएसपी प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने की है ।
दुष्यंत चौटाला और चंद्रशेखर आजाद का कहना है कि कि यह गठबंधन हरियाणा को मजबूती देगा और आगे लेकर जाएगा। उन्होंने जनता से वादा करते हुए कहा कि दोनों दल मिलकर गरीब, किसान, कमेरे वर्ग की लड़ाई को लड़ेंगे और देवीलाल व कांशीराम के सपनों को साकार भी करेंगे। यह वायदे उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान किया है ।
गठबंधन बनने के बाद अब इस पर सयासी बवाल छिड़ गया है। इस पर लोगों की अलग अलग प्रतिक्रिया आ रही है लोगों का कहना है कि साल 2019 के विधानसभा चुनाव में किंगमेकर रही जजपा अब वजूद बचाने के प्रयास में है। अब इस पर एएसपी के प्रमुख चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि जजपा और एएसपी का गठबंधन एक और एक ग्यारह की ताकत है।उनका मन्ना है कि यह गठबंधन विधानसभा चुनाव में बाजी पलट देगा । चंद्रशेखर का यह भी कहना है कि दोनों दल आज से ही धरातल पर उतरकर एक नया इंकलाब खड़ा करेंगे। भाजपा पर तंज कस्ते हुए आजाद ने कहा कि किसानों को नुकसान पहुंचाने वाली भाजपा से हमारी लड़ाई रहेगी।
Firing In Land Dispute : जमीनी विवाद में फायरिंग कर जानलेवा हमला करने का आरोपी गिरफ्तार
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…