इंडिया न्यूज, चंडीगढ़:
JJP Declared District and TV Spokesperson : जननायक जनता पार्टी ने अपनी मीडिया टीम का विस्तार करते हुए सभी जिलों में पार्टी जिला प्रवक्ता और 30 टीवी पैनलिस्ट घोषित किए हैं। उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला, जेजेपी प्रदेश अध्यक्ष सरदार निशान सिंह और विभिन्न जिला अध्यक्षों से विचार विमर्श कर प्रधान महासचिव दिग्विजय चौटाला ने इन नामों की घोषणा की।
दिग्विजय चौटाला ने बताया कि अंबाला में मनजिंदर सिंह ढिल्लों, भिवानी में शंकर आहुजा, दादरी में संजीव सांगवान, फरीदाबाद में अनिल खुटेला, फतेहाबाद में कुलदीप सैणी और गुरूग्राम में याशीष यादव जेजेपी के जिला प्रवक्ता होंगे। इसी तरह हिसार में मन्दीप बिश्नोई, झज्जर में प्रीतम कुकड़ोला, जींद में कुलदीप रंधावा, कैथल में एडवोकेट निर्मल सिंह, करनाल में यशकरण राणा, कुरूक्षेत्र में एडवोकेट शेखर डोगरा, महेंद्रगढ़ में सिकंदर गहली, मेवात में राहुल जैन और पलवल में सोनू रावत को जिला प्रवक्ता का पद दिया गया है।
इनके अलावा पंचकुला में जोरा सिंह, पानीपत में अजय खरब, रेवाड़ी में अमन जून, रोहतक में अजय इंदौरा, सिरसा में तरसेम मिढा, सोनीपत में जोनी लठवाल और यमुनानगर में ओपी लाठर को जेजेपी का जिला प्रवक्ता बनाया गया है। (JJP Declared District and TV Spokesperson )
पार्टी के चीफ मीडिया कोआर्डिनेटर दीपकमल सहारण ने बताया कि पार्टी द्वारा 30 टीवी प्रवक्ता भी बनाए गए है। इनमें दलबीर धनखड़, अरविंद भारद्वाज, उमेश भाटी, अजय गुलिया, अश्विनी वर्मा, भाग सिंह दमदमा, ओपी सिहाग, दिलबाग नैन, रिम्पल सोही, प्रदीप देशवाल व रविंद्र सांगवान शामिल हैं।
इसी तरह जेजेपी द्वारा दिनेश डागर, विरेंद्र सिंधु, प्रतीक सोम, मन्दीप बिश्नोई, विवेक चौधरी, हरदीप पाडला व कुसुम शेरवाल को टीवी प्रवक्ता की जिम्मेदारी दी गई है। इनके अलावा सुमित राणा, योगेश शर्मा, बिट्टू नैन, कृष्ण जाखड़, नलिन हुड्डा, मुनीष चौधरी, टीपू पोरिया, रितु कटारिया, शैलजा भाटिया, विभा पांडे और राहुल जैन को भी जेजेपी के टीवी प्रवक्ता के तौर पर शामिल किया गया है।
दीपकमल सहारण ने बताया कि पार्टी द्वारा जल्द ही सभी जेजेपी विधायकों और पार्टी के सभी प्रकोष्ठों के लिए भी मीडिया कोआर्डिनेटर घोषित किए जाएंगे। (JJP Declared District and TV Spokesperson )
Also Read : Abhay Statement जो कहते थे कि कानून वापस नहीं हुआ करते, वो लोग आज कहां
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…