India News Haryana (इंडिया न्यूज), Violation Of Election Code Of Conduct : विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव में जनता को लुभावनी सुविधा देकर चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने पर जननायक जनता पार्टी के द्वारा हरियाणा प्रदेश में 4 प्रत्याशियों के खिलाफ कार्रवाई करने की शिकायत दी गई है, जिसमें समालखा विधानसभा के दो प्रत्याशी शामिल हैं।
विधानसभा चुनाव के समालखा रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि जननायक जनता पार्टी की ओर से रघुवीर सिंह ने हरियाणा प्रदेश के चार प्रत्याशियों के खिलाफ मुख्य चुनाव आयुक्त दिल्ली को शिकायत दी है, जिसमें समालखा विधानसभा से कांग्रेस के प्रत्याशी धर्म सिंह छौक्कर, आजाद उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ रहे रविंद्र कुमार, बलराज कुंडू और सुभाष गांगौली शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन चारों में से धर्म सिंह और रविंद्र समालखा विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं, जबकि बलराज कुंडू महम और सुभाष गांगौली सफीदों विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं।
उन्होंने बताया कि समालखा से दोनों प्रत्याशियों के ऊपर जननायक जनता पार्टी के पदाधिकारी रघुवीर सिंह के द्वारा दी गई शिकायत में आरोप लगाया है कि इन दोनों प्रत्याशियों ने आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन कर रहे है, क्योंकि इन्होंने जनता से वोट लेने के लालच में बसें चला रखी हैं और यह बसें उनकी रोहतक मेडिकल कॉलेज, बालाजी महाराज के दर्शन करने या अन्य जगहों पर ले जाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि यह दोनों प्रत्याशी इस तरह से बसें चलकर जनता को लुभावनी सुविधा दे रहे हैं, इसलिए इनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।
मुख्य चुनाव आयुक्त को दी गई इस शिकायत पर रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार ने कार्रवाई की है। शिकायतकर्ता के द्वारा दी गई शिकायत के अनुसार उन्हें वोट लेने के लालच में बसें चलाने का कार्य कर रखा है, इसलिए इसको तुरंत प्रभाव से बंद करवाया जाए और आदर्श आचार संहिता के अंतर्गत जो भी उचित कार्रवाई बनती है वह की जाए। इस शिकायत पर रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार ने दोनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी कर दिया है और 24 घंटे के अंदर-अंदर दोनों प्रत्याशियों को जवाब देना है। अब देखना यह है कि दोनों प्रत्याशी 24 घंटे के अंदर रिटर्निंग अधिकारी अमित कुमार के द्वारा उन्हें नोटिस दिए जाने पर क्या जवाब दिया जाता है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Art Of Living News : विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर,…
चंडीगढ़ की टीम ने ड्रोन उड़ा कर किया किले का सर्वे, पुरातत्व विभाग की जमीन…
भाजपा दलित, किसान और नागरिक विरोधी है, उसका न लोकतंत्र में और न ही संविधान…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…