होम / JJP Hisar Navsankalp Rally : हमने 5100 रुपए पेंशन करने पर सभी सीट छोड़ने की बात कही थी : दुष्यंत चौटाला

JJP Hisar Navsankalp Rally : हमने 5100 रुपए पेंशन करने पर सभी सीट छोड़ने की बात कही थी : दुष्यंत चौटाला

• LAST UPDATED : March 13, 2024
  • बोले: मेरा न तो मनोबल टूटा, न हौंसला टूटा, न मेरे को तोड़ पाएंगे

India News (इंडिया न्यूज़), JJP Hisar Navsankalp Rally, चंडीगढ़ : हरियाणा जजपा और भाजपा का गठबंधन टूटने के बाद आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय चौटाला के जन्मदिन पर हिसार में नवसंकल्प रैली हुई जिसमें पूर्व डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला, दिग्विजय चौटाला और अजय सिंह चौटाला भी रैली में मौजूद रहे। दुष्यंत के मंच पर आते ही कार्यकर्ताओं ने आया-आया सीएम आया के नारे लगाए।

इस दौरान दुष्यंत चौटाला चौटाला ने कहा अब जो अजय चौटाला कहेंगे, वही करेंगे। उन्होंने गत दिवस नड्डा से हुई मीटिंग पर भी कहा कि नड्डा जी से मीटिंग में उन्हें रोहतक लोकसभा सीट लड़ने का ऑफर मिला था। इस दौरान दुष्यंत ने जन संबोधन में यह भी कहा कि साथियों मैं तो आप लोगों के बीच यही कहने आया हूं कि मेरा न तो मनोबल टूटा, न हौंसला टूटा, न मेरे को तोड़ पाएंगे। अगर आप लोग साथ खड़े हैं तो दो माह रह गए हैं, अच्छे-अच्छों का हौंसला तोड़ने का काम जरूर कर पाएंगे।

यह भी पढ़ें : Haryana Floor Test Live : विश्वास मत ध्वनिमत से पास, नायब सैनी बोले- मेरा सौभाग्य वे बतौर सीएम सदन में आए

अजय चौटाला ने मुझे कहा कि भाजपा को जाकर कह दो 5100 पेंशन कर दो, हम एक भी सीट नहीं लेंगे। मैं रात एक बजे जाकर उन्हें कहकर आया। उन्होंने कहा कि विचार करके बताते हैं। विचार ऐसे हुए कि मेरे साथ खट्टर और विज जी की भी कुर्सी चली गई।

मैं अजय सिंह चौटाला को विश्वास दिला सकता हूं कि हम 11 महीने पहले इसी हौसले के साथ चुनाव में गए थे। 15 प्रतिशत वोट चाबी को मिले थे। आज भी कह देता हूं कि आप हमारी यूं ही जिम्मेवारी लगाते रहो। पिछली बार 10 थे, इस बार 50 से ज्यादा सीट लेकर आएंगे।

यह भी पढ़ें : Haryana CM Oath Ceremony : नायब सिंह सैनी ने हरियाणा के मुख्यमंत्री पद की ली शपथ

यह भी पढ़ें : Nayab Singh Saini : जानिए कौन है नायब सिंह सैनी जो संभालेंगे हरियाणा की कमान

यह भी पढ़ें : Dwarka Expressway : पीएम के गुरुग्राम में कदम पड़े तो बदल गई सड़कों की तस्वीर और तकदीर

Tags: