dushyant chautala
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस अपना घोषणापत्र जारी कर चुकी है। जिसके चलते अब सियासी हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस का घोषणापत्र आते ही अन्य पार्टियां अब उनपर हमलावर हैं।आपको बता दें कांग्रेस ने अपने मेनिफेस्टो में 7 गारंटियां जारी की हैं। इन गारंटियों को लेकर जेजेपी नेता और पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि यह तो वही घोषणापत्र है जो कर्नाटक, राजस्थान और अनेक राज्यों में कांग्रेस की ओर से घोषित किया गया था। उनका कहने का मतलब है कि हर राज्य में कांग्रेस ने एक जैसा घोषणापत्र जारी किया है। आखिर ऐसा क्यों ?
इतना ही नहीं बल्कि दुष्यंत चौटाला ने जातिगत जनगणना को लेकर कहा कि हैरानी की बात है कि कांग्रेस जातीय जनगणना की बात करती है, लेकिन कर्नाटक में आज उन्हीं का शासन होते हुए वो वहां जातिगत जनगणना नहीं करवा पाई। इससे पहले भी दुष्यंत चौटाला ने कांग्रेस पर निशाना साधा था और सोशल मीडिया द्वारा पोस्ट किया था और कहा था कि, जमीनें बेची सौदेगारों को, अब खुश करेंगे रिश्तेदारों को, फिर पेट भरेंगे ये सब अपना, नौकरियां देंगे सिर्फ यारों को। यह तंज उन्होंने कांग्रेस पर कसा था। उनका यह पोस्ट सोशल मीडिया पर खूब वायरल भी हुआ था।
दरअसल, सिरसा विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी उम्मीदवार रोहताश जांगड़ा ने नामांकन पत्र वापस ले लिया है। जिसके बाद जेजेपी नेता दुष्यंत चौटाला ने कहा कि सिरसा में एक बहुत अद्भुत बात हुई है।अपने आप को देश की सबसे बड़ी पार्टी कहने वाली बीजेपी ने अपने उम्मीदवार का नामांकन पत्र वापस करवा लिया। बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाते हुए दुष्यंत ने कहा कि आज पर्दे के पीछे छिपकर बीजेपी, INLD, हलोपा और बहुजन समाज पार्टी मिलकर चुनाव लड़ रही है और सिरसा इसका एक उदाहरण है।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri News : चरखी दादरी की शंकर कॉलोनी निवासी एक…
मॉडर्न पेंटाथलॉन खेल के इवेंट ट्रायथल में निभा कुमारी इन्सां ने स्वर्ण व टेट्रैथलॉन इवेंट…
करनाल-इशिका ठाकुर, India News Haryana (इंडिया न्यूज), Renu Bala Gupta : नगर निगम चुनाव को लेकर…
झज्जर शहर के छावनी मोहल्ले में आयोजित सम्मान समारोह एवं रक्तदान और कार्यक्रम में पहुंचे…
रेलवे प्रशासन की गंभीर लापरवाही और सरकार की असंवेदनशीलता को उजागर करता है दिल्ली हादसा…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), New Delhi Railway Station Accident : नई दिल्ली रेलवे स्टेशन…