India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Election 2024: हरियाणा विधानसभा के चलते जननायक जनता पार्टी (JJP) के विधायक देवेंद्र सिंह बबली सोमवार यानी आज (2 सितंबर) BJP में शामिल हो गए। उनके साथ ही सुनील सांगवान ने भी कमल थाम लिया है । बबली ने यह फैसला लेने के बाद कहा कि हरियाणा में बीजेपी की लहर है। लोग बीजेपी की सरकार बनाने के लिए आतूर हैं। आपको बता दें हरियाणा की सभी 90 सीटों पर 5 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती 8 अक्टूबर को होगी।
असल में देवेंद्र सिंह टोहाना सीट से विधायक हैं इन्होने जेजेपी से इस्तीफे देने के बाद कांग्रेस नेताओं से भी मुलाकात की थी। कांग्रेस में जब टिकट को लेकर बात नहीं बनी तो उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया ।आपको बता दें पिछले चुनाव में देवेंद्र सिंह बबली ने बीजेपी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सुभाष बराला को 50 हजार से ज्यादा वोटों से करारी हार दी थी । आपको बता दें जेजेपी-बीजेपी सरकार में देवेंद्र बबली कैबिनेट मंत्री रह चुके हैं। इस बात से दुष्यंत चौटाला को काफी बड़ा झटका लगा है JJP अब डूबती हुई दिखाई दे रही है ।
#WATCH | Delhi: Former JJP leaders Devender Singh Babli and Sunil Sangwan join BJP, in the presence of BJP National General Secretary Arun Singh. pic.twitter.com/LG5sDhbPNy
— ANI (@ANI) September 2, 2024
Haryana Politics: “कंगना रनौत को निकालो…”, BJP से बोले जम्मू- कश्मीर के पूर्व राज्यपाल सत्यपाल मालिक