India News Haryana (इंडिया न्यूज), JJP Wrote A Letter To EC : जननायक जनता पार्टी ने एक गंभीर विषय को लेकर चुनाव आयोग को एक पत्र लिख संबंधित मामले में संज्ञान लेने की दरख़्वास्त की है। जानकारी मुताबिक कई प्रकार की आशंकाओं चलते जेजेपी ने पत्र के जरिए चुनाव आयोग से उचाना विधानसभा क्षेत्र के कई संवेदनशील मतदान केंद्रों पर वोटिंग के दिन सुरक्षा बढ़ाने और वीडियोग्राफी करवाने की मांग की है।
जेजेपी के मुताबिक पांच अक्टूबर को हरियाणा में विधानसभा के लिए चुनाव हैं और इसे देखते हुए जेजेपी एक गंभीर विषय आयोग के संज्ञान में डालना चाह रही है। जेजेपी ने बताया कि उचाना के गांव डूमरखां कलां, डूमरखां खुर्द, खरक भुरा, उचाना कलां, उचाना मंडी, घोघड़िया, संडील, उचाना खुर्द व झील में मतदान केंद्र बेहद संवेदनशील हैं और ऐसे में यहां लड़ाई-झगड़ा होने, फर्जी मतदान होने का भी पूरा-पूरा अंदेशा है।
जेजेपी ने आयोग से मांग करते हुए कहा कि किसी तरह से मतदान प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसके लिए चुनाव आयोग पहले से ही इन संवेदनशील मतदान केंद्रों की सुरक्षा बढ़ाने के साथ-साथ वीडियोग्राफी के लिए तुरंत पुख्ता इंतजाम करें, ताकि चुनाव प्रक्रिया शांति पूर्ण तरीके से सपन्न हो सके।
Deepender Hooda का भाजपा पर तंज : डबल इंजन सरकार के दोनों इंजन…..मरम्मत के काबिल भी नहीं रहे