होम / Captain Abhimanyu : रामकुमार गौतम एवं अन्य के शामिल होने से भाजपा को मिलेगी मजबूती

Captain Abhimanyu : रामकुमार गौतम एवं अन्य के शामिल होने से भाजपा को मिलेगी मजबूती

• LAST UPDATED : September 3, 2024
  • पार्टी को मिलेगा रामकुमार गौतम के अनुभवों का लाभ, अन्य नेता देंगे पार्टी को मजबूती

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Captain Abhimanyu : वरिष्ठ भाजपा नेता एवं पूर्व वित्त मंत्री कैप्टन अभिमन्यु ने विधायक रामकुमार गौतम के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल पार्टी को मजबूती मिलेगी बल्कि पार्टी को उनके अनुभवों का लाभ भी मिलेगा। उन्होंने पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली व अनूप धानक, विधायक जोगीराम सिहाग एवं अन्य के शामिल होने का भी स्वागत किया।

Captain Abhimanyu : उनके अनुभवों का लाभ भी पार्टी को मिलेगा

कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि विधायक रामकुमार गौतम ने मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होने की घोषणा की है। उनका यह फैसला देश व प्रदेश के हित में लिया गया बड़ा फैसला है। उनके पार्टी में आने से भाजपा को और ज्यादा मजबूती मिलेगी और क्षेत्र के विकास को चार चांद लगाने में मदद मिलेगी। पूरे हरियाणा में बीजेपी के पक्ष का वातावरण बन रहा है और तीसरी बार भाजपा सरकार बननी तय है। उन्होंने कहा कि विधायक रामकुमार गौतम पार्टी के पुराने कार्यकर्ता व पदाधिकारी रहे हैं, ऐसे में उनके अनुभवों का लाभ भी पार्टी को मिलेगा।

सुनील सांगवान का भी बीजेपी में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत किया

उन्होंने पूर्व मंत्री देवेंद्र बबली व अनूप धानक, विधायक जोगीराम सिहाग, जजपा के झज्जर जिला अध्यक्ष संजय काबलाना एवं पूर्व जेल अधीक्षक सुनील सांगवान का भी बीजेपी में शामिल होने पर हार्दिक स्वागत किया और कहा कि इन सभी का भाजपा को मजबूत करने व देश की उन्नति को चार चांद लगाने में महत्वपूर्ण योगदान रहेगा। कैप्टन अभिमन्यु ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश दिन दोगुनी व रात चौगुनी उन्नति कर रहा है। हमारे देश की साख विदेशों में भी बढ़ी है और हर देश भारत की ताकत का लोहा मानता है। उन्होंने कहा कि हमें देश की तरक्की में इसी तरह योगदान देते रहना है ताकि देश और मजबूती से आगे बढ़ता रहे।

Congress Candidates List : कल हो सकती है कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवारों की सूची जारी : बाबरिया

Haryana Election: ‘भाजपा ने मान-सम्मान दिया’, कांग्रेस में शामिल न होने पर बोले रणजीत चौटाला