होम / राज्य स्तर पर बनेगा संयुक्त हार्टिकल्चर विंग : मुख्यमंत्री

राज्य स्तर पर बनेगा संयुक्त हार्टिकल्चर विंग : मुख्यमंत्री

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : May 4, 2022

राज्य स्तर पर बनेगा संयुक्त हार्टिकल्चर विंग : मुख्यमंत्री

इंडिया न्यूज, चंडीगढ़।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी शहरों को हरा-भरा करने के लिए राज्य स्तर पर एक संयुक्त हार्टिकल्चर विंग तैयार किया जाएगा। इस विंग को अपनी नर्सरी और अन्य संसाधन भी उपलब्ध होंगे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल फरीदाबाद महानगर विकास प्राधिकरण (एफएमडीए) की मीटिंग में विकास कार्यों की समीक्षा कर रहे थे। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने इस दौरान वर्ल्ड प्रेस-डे, अक्षय तृतीया व भगवान परशुराम जयंती की बधाई भी दी। मुख्यमंत्री ने बताया कि फरीदाबाद शहर के विकास के लिए आज की मीटिंग में 450 करोड़ रुपए के विकास कार्यों को मंजूरी दी गई है। इसके साथ ही 586 करोड़ रुपए के नए साल के बजट को मंजूरी भी आज की मीटिंग में दे दी गई है।

इसके लिए पैसा अलग-अलग स्रोतों से जुटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर का विकास हो रहा है और शहर की आबादी बढ़ रही है तो पानी की मांग भी बढ़ेगी। ऐसे में आदेश दिए गए हैं कि भविष्य में बेहतर सप्लाई की विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा कि फरीदाबाद नगर निगम में पिछले दिनों 24 गांवों को शामिल किया गया था। इन गांवों की पंचायतों के पास जमीन अधिग्रहण के बाद करीब 350 करोड़ रुपया आया था, उस पैसे को उन्हीं गांवों में खर्च करने की मांग ग्रामीण कर रहे थे। अब एफएमडीए की मीटिंग में निर्णय लिया गया है कि जो पैसा इन गांवों का है वह इन्हीं क्षेत्रों के विकास पर खर्च किया जाएगा।

एनआईटी बस अड्डे का काम भी अंतिम चरण में

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद शहर में फिलहाल तीन बस अड्डे हैं। इनमें बल्लभगढ़ बस अड्डा इंटर स्टेट बस अड्डा विकसित हो रहा है। एनआईटी बस अड्डे का काम भी अंतिम चरण में है। सेक्टर-12 में भी 10 एकड़ में बस अड्डा प्रस्तावित है। अब ग्रेटर फरीदाबाद में भी एक लोकल बस अड्डे की जगह चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि सिटी बस सर्विस को जीएमडीए से 50 बसें दी गई थी और यह सेवा फरीदाबाद शहर में बेहतरीन कार्य कर रही है। भविष्य में इस बेड़े में 150 नई बसें शामिल करने पर विचार किया जा रहा है। इनमें मिनी बसें और बड़ी बसें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इलेक्ट्रिक बसों पर फोकस रहेगा। उन्होंने कहा कि पिछली मीटिंग में पानी सप्लाई करने वालों के लिए पानी के टैंकर एफएमडीए द्वारा भरने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए थे। अब इसके लिए पोर्टल बना दिया गया है और आज लॉन्च भी करा दिया है।

यह भी पढ़ें: देश में एक दिन बाद फिर कोरोना केसों में उछाल

Connect With Us : Twitter Facebook