India News Haryana (इंडिया न्यूज), : हरियाणा के पूर्व मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू की बेटी दीक्षा की मौत के मामले में कांग्रेस विधायक राजबीर फर्टिया और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि इस घटना के पीछे लोहारू के विधायक राजबीर फर्टिया के परिवार का हाथ है। साथ ही, उन्होंने मामले को राजनीतिक रंग देने भी का आरोप लगाया।
जेपी दलाल ने आरोप लगाते हुए कहा कि मृतक बेटी दीक्षा राजबीर के गांव की है और आरोपी राजबीर के साले के बेटे हैं। उन्होंने इसे राजनीति से जोड़ने का प्रयास करने की निंदा करते हुए कहा, “यह अपराध का मुद्दा है, राजनीति का नहीं।”
वहीं दलाल ने कहा कि पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और राजबीर फर्टिया को इसमें पूरी तरह सहयोग करना चाहिए। उन्होंने हरियाणा में बेटियों की फ्री शिक्षा नीति का जिक्र करते हुए सवाल उठाया कि आखिर उस कॉलेज में फीस क्यों ली जा रही थी।
जेपी दलाल ने आरोप लगाया कि राजबीर फर्टिया बाहुबली हैं और उनके इशारे पर भाजपा के मंत्री कृष्ण बेदी की गाड़ी का घेराव भी किया गया था।
गौरतलब है कि एक दिन पहले कांग्रेस विधायक राजबीर फर्टिया ने इस मामले में जेपी दलाल का नाम लिया था और उन पर मौत में संलिप्तता का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि जेपी दलाल इस पूरे मामले में जिम्मेदार है।
Gurugram Weather: गुरुग्राम में झमाझम हो रही बारिश, सर्दी का भी सितम शुरू, जानिए आज के हाल
वहीं जेपी दलाल ने कहा, “भाजपा सरकार और हम पीड़ित परिवार के साथ खड़े हैं। हमारी प्राथमिकता है कि न्याय मिले और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। दीक्षा की मौत ने राज्य में राजनीतिक और सामाजिक हलचल पैदा कर दी है। अब यह देखना बाकी है कि जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है और इस पूरे घटनाक्रम में किसकी जिम्मेदारी तय की जाती है।
CM Nayab Saini: मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी पहुंचे ऐतिहासिक गुरुद्वारा, श्री नाडा साहिब में टेका माथा
कहा, गायों के संरक्षण के लिए उठाए जा रहे बड़े कदम India News Haryana (इंडिया…
हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री कृष्ण लाल पंवार ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय…
नव चयनित पटवारियों की प्रशिक्षण अवधि डेढ़ वर्ष की बजाय होगी एक वर्ष, प्रशिक्षण अवधि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Panipat News : अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश की फास्ट्रैक कोर्ट…
रीजनल मैनेजर की शिकायत पर एफआईआर दर्ज, गंगानगर का रहने वाला है आरोपी मैनेजर India…
सूरजकुंड मेला हमारी सांस्कृतिक विरासत को अंतरराष्ट्रीय पटल तक पहुंचाने में निभा रहा है अहम…