वित्त मंत्री जेपी दलाल ने कहा कि देश में कोई भी सरकार नायब सरकार द्वारा किए जा रहे कामों का मुकाबला नहीं कर सकती। हरियाणा की भाजपा सरकार ने गरीब, किसान, मज़दूर व महिलाओं के हक़ में बहुत काम किए हैं और लगातार कर रही है। बारिश कम होने पर हर किसान को नायब सरकार प्रति एकड़ दो हज़ार रूपये देगी। प्रदेश के किसानों के खातों में 1600 करोड़ रुपये एक क्लिक से चले जाएंगे।
जेपी दलाल ने कहा कि 10 वर्षों में भाजपा सरकार ने बिजली, खाद के दामों में कोई बढ़ोतरी नहीं की है। किसानों की सभी फसलों को खरीदने की गारंटी देकर भाजपा सरकार ने इतिहास रचा है। रेसलर विनेश फौगाट पर पूछे गए सवाल पर जेपी दलाल ने पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को निशाना पर लेते हुए कहा कि जब हुड्डा के पास बहुमत था तब उन्हें अपने घर अलावा किसी अन्य को राज्यसभा में भेजने के लिए कोई नहीं दिखा। श्री दलाल ने कहा कि कांग्रेस नेता खिलाडिय़ों और जनता को गुमराह कर रहे हैं।
हरियाणा के वित्त मंत्री जेपी दलाल ने भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे कामों को गिनवाने हुए कहा कि 1 लाख 80 रुपये तक की सालाना आय वाले परिवारों को मुख्यमंत्री ने 500 रुपये में गैस सिलेंडर देकर महिलाओं को बड़ी राहत पहुंचाई है।
उज्जवला योजना के तहत अब हरियाणा के 46 लाख गरीब परिवारों को इसका फायदा पहुंचेगा। हरियाणा में 86 लाख परिवारों को आयुष्मान और चिरायु योजना का लाभ मिल रहा है। हैपी कार्ड योजना के तहत 26 लाख गरीब लोगों को 1000 किलोमीटर तक फ्री में यात्रा करने का लाभ हमारी सरकार दे रही है।
एक अन्य सवाल पर दलाल ने कहा कि माइक्रो इरीगेशन पर 85 प्रतिशत, तालाब निर्माण पर 90 प्रतिशत तक रकम प्रदेश सरकार दे रही है, वहीं ट्यूबवेल कनेक्शन पर सात हजार सब्सिडी हमारी सरकार दे रही है। गौशाला बजट बढ़ाने पर दलाल ने मुख्यमंत्री नायब सैनी का आभार जताया। पत्रकार वार्ता के दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश गौड़, राष्ट्रीय परिषद सदस्य शंकर धुपड़, जिला महामंत्री शिवकुमार पाराशर, हर्षवर्धन मान, भाजपा जिला मीडिया प्रभारी सोनू सैनी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें : Rakshabandhan : महिलाएं और बच्चे हरियाणा रोडवेज बसों में निशुल्क सफर कर सकेंगी
यह भी पढ़ें :Paris Olympics 2024 : मां बोली- नीरज ने रजत जीतकर हरियाणा ही नहीं, पूरे देश का मान बढ़ाया
यह भी पढ़ें :Neeraj Chopra गोल्ड से चूके, देश को दिलाया सिल्वर मेडल