होम / JP Dalal Targeted Hooda : कहा – खिलाड़ियों, किसानों को इस्तेमाल करना बंद करें भूपेंद्र सिंह हुड्डा

JP Dalal Targeted Hooda : कहा – खिलाड़ियों, किसानों को इस्तेमाल करना बंद करें भूपेंद्र सिंह हुड्डा

• LAST UPDATED : August 25, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), JP Dalal Targeted Hooda : वित्त मंत्री जेपी दलाल ने लोहारू में पत्रकारों से बातचीत करते हुए भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विनेश फोगाट पूरे हरियाणा की बेटी है, देश की बेटी है। मैं भूपेंद्र सिंह हुड्डा को कहना चाहता हूं कि अगर इतना खिलाड़ियों से प्रेम है तो किलोई से विनेश फोगाट को निर्दलीय मैदान में उतारे।

हम भी अपनी पार्टी से बात करेंगे और समर्थन करेंगे। उन्होंने कहा कि इसी तरह खिलाड़ी बबीता फोगाट भी है, उसे भी पार्टी लाइन से हट कर निर्दलीय तौर पर चुनाव लड़ाएं और सभी पार्टियों इनका समर्थन करें, नहीं तो भूपेंद्र सिंह हुड्डा खिलाड़ियों को इस्तेमाल करना बंद करें।

JP Dalal Targeted Hooda : कांग्रेस में आपसी गुटबाजीऔर जुतम पजार

उन्होंने कहा कि किसानों को इस्तेमाल न करें। इतना ही प्रेम है तो जो किसान संघर्ष करते रहे हैं उनको भी पार्टी लाइन से हट कर चुनाव लड़ाएं हम भी पार्टी से बात करके उनके समर्थन की बात करेंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार निश्चित तौर पर बनेगी। कांग्रेस में आपसी गुटबाजी और कलह है, जुतम पजार है। कांग्रेस एक दूसरे को भगाने में लगी हुई है। सारे कांग्रेसी नेता अपने परिवार को बढ़ावा दे रहे हैं, जनता की काम सोच रहे हैं।

Suman Saini In Panipat : नायब सैनी के नेतृत्व में तीसरी बार हरियाणा में सरकार बनाकर एक ठहराव का परिचय दें : सुमन सैनी

Haryana Mange Hisab Yatra : हरियाणा की जनता ने बीजेपी सरकार की छुट्टी करने का फैसला कर लिया : दीपेन्द्र हुड्डा

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT