-
भाजपा के हरियाणा चुनाव संकल्प पत्र में 20 वादे, अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी
India News Haryana (इंडिया न्यूज), BJP’s Manifesto Release : हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस के बाद अब भाजपा ने भी अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आज रोहतक पहुंचकर हरियाणा विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर घोषणा पत्र जारी किया है।
घोषणा पत्र जारी करने के दौरान प्रदेश के मुख्यमंत्री नायब सैनी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल, प्रदेश प्रभारी सतीश पूनिया, हरियाणा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र प्रधान, पूर्व मंत्री रामबिलास शर्मा, केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह, कुलदीप बिश्नोई ओमप्रकाश धनखड़ एवं सुभाष बराला आदि भी मौजूद रहे।
BJP’s Manifesto Release : भाजपा अपने पिछले वादों पर भी खरी उतरी
वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मोहन बड़ौली ने कहा कि घोषणा पत्र में हर वर्ग का ध्यान रखा गया है। इसे हरियाणा में भाजपा की सरकार बनने पर लागू किया जाएगा। बड़ौली ने पुन: कहा कि 2014 और 2019 में जो संकल्प पत्र BJP ने जारी किया था, उसके सभी वादे भाजपा ने पूरे किए हैं। हरियाणा में तीसरी बार भी भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
Julana Candidate Vinesh Phogat : बोलीं- अब लड़ाई मान-सम्मान की, जीतने के बाद जुलाना को जानेगा पूरा विश्व
भाजपा के संकल्प पत्र पर एक नजर
- सभी महिलाओं को लाडो लक्ष्मी योजना के तहत मिलेंगे 2,100 रुपए प्रतिमाह।
- आईएमटी खरखौदा की तरह 10 औद्योगिक शहरों का निर्माण। प्रति शहर 50,000 युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन।
- 24 फसलों की MSP पर होगी खरीद।
- चिरायु-आयुष्मान योजना के तहत प्रत्येक परिवार को 10 लाख तक का निशुल्क इलाज एवं परिवार के 70 साल से अधिक हर बुजुर्ग को अलग से 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा।
- शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में 5 लाख आवास देंगे।
- 5 लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर एवं नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना से मासिक स्टाइपेंड।
- 2 लाख युवाओं को ‘बिना पर्ची-बिना खर्ची पक्की सरकारी नौकरी।
- हर घर गृहणी योजना के तहत 500 रुपए में मिलेगा सिलेंडर।
- सरकारी अस्पतालों में डायलिसिस तथा सभी अस्पतालों में डायग्नोसिस निशुल्क होगा।
- प्रदेश के सभी जिलों में ओलंपिक खेलों की नर्सरी।
- अव्वल बालिका योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्र में कॉलेज जाने वाली प्रत्येक छात्रा को देंगे स्कूटर।
- भारत सरकार के सहयोग से केएमपी के ऑर्बिटल रेल कॉरिडोर का निर्माण एवं नई वंदे भारत ट्रेनों की शुरुआत।
- डीए और पेंशनों को जोड़ने वाले साइंटिफिक फॉर्मूले के आधार पर सभी सामाजिक मासिक पेंशनों में बढ़ौत्तरी।
- सभी ओबीसी वर्ग के उद्यमियों की, मुद्रा योजना के अतिरिक्त, 25 लाख तक के ऋण की गारंटी।
- भारत सरकार के सहयोग से विभिन्न रैपिड रेल सेवाओं एवं फरीदाबाद से गुरुग्राम के बीच इंटरसिटी एक्सप्रेस मेट्रो सेवा की शुरुआत।
- हर हरियाणा के अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी।
- 36 बिरादरियों के लिए पर्याप्त बजट के साथ अलग-अलग कल्याण बोर्ड।
- भारत के किसी भी सरकारी कॉलेज से मेडिकल और इंजीनियरिंग पढ़ने वाले ओबीसी एवं एससी जातियों के विद्यार्थियों को पूर्ण छात्रवृत्ति देंगे।
- हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाकर आधुनिक स्किल का प्रशिक्षण।
- दक्षिण हरियाणा में एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का अरावली जंगल सफारी पार्क।
Congress Manifesto : कांग्रेस ने अपना घोषणा पत्र किया जारी, जानें कौन-कौन से वादे किए
Haryana Assembly Elections: “कांग्रेस के लिए घोषणा पत्र औपचारिकता है”, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर साधा निशाना