होम / Vinesh vs Kavita: हरियाणा बना सियासी दंगल, दो पहलवान आमने-सामने, दिलचस्प होगा मुकाबला

Vinesh vs Kavita: हरियाणा बना सियासी दंगल, दो पहलवान आमने-सामने, दिलचस्प होगा मुकाबला

• LAST UPDATED : September 12, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vinesh vs Kavita: हरियाणा के जींद जिले की जुलाना विधानसभा सीट इस समय हॉट सीट मानी जा रही है। क्यूंकि इस सीट पर दो पहलवान आमने सामने हैं। हरियाणा की यह सीट अब चर्चाओं में है। यहाँ पर चुनावी मुकाबला बड़ा दिलचस्प हो गया है। खबर यह है कि कांग्रेस ने इस सीट से पूर्व पहलवान विनेश फोगाट को उम्मीदवार बनाया है।वहीं अब उनके सामने आम आदमी पार्टी ने एक ऐसी चाल चल दी है जो देखने काबिल है। दरअसल, AAP ने यहाँ से रेसलिंग खिलाड़ी को चुनावी अखाड़े में उतार दिया है। आपको बता दें, आम आदमी पार्टी ने बुधवार को 21 उम्मीदवारों की चौथी लिस्ट जारी की। जिस लिस्ट में जुलाना से WWE रेसलिंग खिलाड़ी कविता दलाल का भी नाम मौजूद है। दरअसल, कविता दलाल जुलाना के माली गांव की रहने वाली हैं। इसी लिए यह मुकाबला देखने काबिल होने वाला है ।

  • जुलाना बनी हॉट सीट
  • आखिर कौन हैं कविता दलाल ?

Assembly Dissolved : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने राज्यपाल से की विधानसभा भंग करने की सिफारिश 

जुलाना बनी हॉट सीट

हरियाणा विधानसभा में सबसे ज्यादा हॉट सीट जुलाना को माना जा रहा है। क्यूंकि यहाँ पर दो पहलवान विनेश और कविता आमने सामने हैं। अब ये पहलवान अखाड़े से चुनावी अखाड़े में अपना दम-खम दिखाने वाली हैं। आपको बता दें रेसलिंग खिलाड़ी कविता दलाल आम आदमी पार्टी के टिकट पर जुलाना विधानसभा से विनेश फोगाट के सामने चुनाव लड़ेंगी। कविता के मैदान में उतरने से अब जुलाना विधानसभा में खिलाड़ियों का राजनीतिक दंगल होगा। दो खिलाड़ियों के मैदान में उतरने से मुकाबला बेहद दिलचस्प और मजेदार हो गया है। देखना होगा कि कविता विनेश को कितना टक्कर दे पाती हैं। और कौन यहाँ की कुर्सी पर काबिज होगा।

Haryana Assembly Election 2024 : टोल फ्री नंबर 1950 को टाईप कर निकाली जा सकती है वोटर स्लिप

आखिर कौन हैं कविता दलाल ?

कविता दलाल हरियाणा के जींद जिले में 20 सितंबर 1986 को जन्मी थी। ख़ास बात यह है कि कविता पांच फुट नौ इंच लंबी हैं और प्रोफेशनल रेसलिंग में उतरने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान भी हैं। अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए कविता ने 2016 के दक्षिण एशियाई खेलों में 75 किग्रा महिला भारोत्तोलन वर्ग में स्वर्ण पदक हासिल किया था। कविता दलाल शादी-शुदा महिला हैं। पांच भाई-बहनों में से एक कविता देवी दलाल की शादी 2009 में हुई और 2010 में उन्होंने एक बच्चे को जन्म दिया, जिसके बाद वह खेल छोड़ना चाहती थीं। लेकिन अपने पति से प्रेरित होकर उन्होंने खेलना जारी रखा।

Haryana Election 2024: कांग्रेस जारी कर सकती है आज चौथी लिस्ट, पहले ही मीटिंग के कारण हो चुकी है देरी