होम / Vinesh Phogat on Missing Poster : मेरा विधायक बनना इनको…, गुमशुदगी के वायरल पोस्टर पर विनेश ने ये दी प्रतिक्रिया

Vinesh Phogat on Missing Poster : मेरा विधायक बनना इनको…, गुमशुदगी के वायरल पोस्टर पर विनेश ने ये दी प्रतिक्रिया

BY: • LAST UPDATED : November 29, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Vinesh Phogat on Missing Poster : कांग्रेस की विधायक और ओलंपियन विनेश फोगाट विनेश फोगाट ने गुमशुदगी के वायरल पोस्टर पर प्रतिक्रिया दी है। कुछ लोगों की यह छोटी मानसिकता है कि उनके गुमशुदगी के पोस्टर वायरल किए किए गए। अभी ताे मुझे एक माह ही हुआ है विधायक बने लेकिन उन्हें यह हजम नहीं हो रहा।

Vinesh Phogat on Missing Poster : जुलाना विधायक विनेश ने सुनी लोगों की समस्याएं

जानकारी दे दें कि जुलाना विधायक विनेश फोगाट यहां लोगों की समस्याएं सुन रही थीं। इस दौरान उन्होंने कहा कि जुलाना के लोगों की समस्याओं का प्रमुखता से समाधान करवाया जाएगाा। किसी को भी परेशानी का सामनाा नहीं करना पड़ेगा। इसके साथ ही फोगाट ने कहा कि विकास के मामले में जुलाना कहीं आगे रहेगा।

Haryana Scam: सोनीपत में अब तक का सबसे बड़ा Scam, करोड़ों की हुई ठगी, पीड़िता ने की सख्त कार्रवाई की मांग

बीते दिनों उक्त पोस्टर हुआ था वायरल

मालूम रहे कि बीते कुछ दिनों पहले जुलाना से कांग्रेस विधायक विनेश फोगाट की गुमशुदगी का पोस्टर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा था, जिसमें लिखा था- लापता विधायक की तलाश। साथ ही पोस्टर में नीचे लिखा है कि पूरा विधानसभा सत्र निकल गया, लेकिन विधायक मैडम पूरे सत्र से लापता रहीं।

Aryan Mishra Murder Case : पुलिस ने गौ तस्कर समेत 5 आरोपियों के खिलाक कोर्ट में पेश की 600 पेज की चार्जशीट

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT