होम / Vinesh Phogat: आप सरकारी काम मे थर्ड क्वाल्टी का…, विनेश फोगाट ने फोन पर अधिकारी की लगाई क्लास, दे डाली धमकी

Vinesh Phogat: आप सरकारी काम मे थर्ड क्वाल्टी का…, विनेश फोगाट ने फोन पर अधिकारी की लगाई क्लास, दे डाली धमकी

BY: • LAST UPDATED : January 13, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज),Vinesh Phogat: हरियाणा के सभी विधायक इस समय एक्शन मोड में हैं। ऐसे में कांग्रेस की तरफ से जुलाना विधायक बनी विनेश फोगाट ने फोन पर अधिकारी की अच्छी खासी क्लास लगा डाली। इस दौरान उन्होंने PWD अधिकारी से कहा आप सरकारी काम मे थर्ड क्वाल्टी का सामान लगा रहे है। आपका काम 6 महीने भी नहीं टिकेगा आप मौक़े पर आओ नहीं तो ये लोग सबूत मिटा देंगे। इसके अलावा उन्होंने क्या कहा आइए जान लेते हैं।

  • विनेश ने लगाई अधिकारीयों की वॉट
  • जानिए क्यों भड़की फौगाट

Haryana Politics: ‘नेहरू एक्सीडेंटल प्रधानमंत्री थे’, मंत्री मनोहर लाल ने कही ऐसी बात, भड़क उठे हुड्डा फिर किया पलटवार

विनेश ने लगाई अधिकारीयों की वॉट

दरअसल, जुलाना से कांग्रेस विधायक वीनेश फौगाट ने अपने जीत के धन्यवादी दौरे पर थी। इस दौरान खिलौना में एक नाले का काम चल रहा था तो विनेश फोगाट ने अपने गाड़ी को वहां पर रुकवाया और कहा कि जो नाले का मैटर लगाया जा रहा है वो थर्ड क्वालिटी का है उसके सपूत अपनी गाड़ी में भी रखें। इसके बाद विनेश फोगाट ने फोन पर ही एक सरकारी  क्लास की क्लास लगा दी अधिकारी को फोन पर कहा कि आप यहां पर घटिया क्वालिटी की सामग्री का प्रयोग कर रहे हैं। जिससे कहीं ना कहीं नाले 6 महीने भी नहीं चलेगा आप खुद ही यहां पर मौके पर आकर देखिए की क्या चल रहा है हमने भी अपने गाड़ी में थर्ड क्वालिटी की सामग्री के सबूत रख लिए हैं और आपके पास भी एक वीडियो भेज रहे हैं आप भी देख लेना।

Mahakumbh 2025: आज से महाकुंभ 2025 की होगी शुरुआत, आज ही होगा पहला शाही स्नान, जानिए इसका तरीका और महत्व

जानिए क्यों भड़की फौगाट

दरअसल मरम्मत के दौरान नालों में अच्छे और क्वालिटी वाले सामान का इस्तेमाल नहीं हो रहा था। जिसके बाद विनेश ने अधिकारीयों की क्लास लगाई।इसके अलावा विधायक विनेश फोगाट ने कहा पूरे जुलाना के जल की निकासी इसी नाले से होनी है अगर इसी नाले में ऐसी सामग्री का प्रयोग किया जाएगा तो यह नाला 6 महीने भी नहीं टिक पाएगा साथ ही अधिकारी को चेतावनी देते हुए कहा कि तुरंत यहां पर आकर सेम्पल की जाँच करे।

Good News For Farmers : किसानों की बल्ले-बल्ले.. जानें कृषि मंत्री ने सीधे किसानों के खातों में ट्रांसफर की करोड़ों रुपए की राशि