जुलाना वोटिंग : अविश्वास प्रस्ताव के बाद दोबारा वोटिंग, एक पार्षद का वोट विपक्ष में पड़ा

जुलाना/

जुलाना वोटिंग :जुलाना नगर पालिका उप प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव को लेकर शिकायत दी गई थी, जिसके चलते एसडीएम जींद दलवीर सिंह की मौजूदगी में वोटिंग कराई गई, नगरपालिका के 13 पार्षदों में से 10 पार्षदों ने वोटिंग में हिस्सा लिया।

वर्तमान में रहे उप प्रधान विजय कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया गया, जिसमें 9 वोट उप प्रधान के विरोध में पड़े तो एक वोट उनके पक्ष में ऐसे में 9-1 से यह अविश्वास प्रस्ताव पास किया गया, इस दौरान नगरपालिका के प्रांगण में भारी पुलिस बल मौजूद रहा, जिला प्रशासन ने किसी प्रकार की अप्रिय घटना ना हो इसको लेकर पुख्ता प्रबंध किए थे, अविश्वास प्रस्ताव के दौरान वोटिंग हॉल में जुलाना के तहसीलदार जींद के एसडीएम दलबीर सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

एसडीएम दलबीर सिंह ने बताया कि जुलाना नगर पालिका के पार्षदों ने उप प्रधान विजय कुमार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था, जिस पर उपायुक्त ने उस प्रस्ताव पर वोटिंग का निर्णय लिया और अध्यक्षता में नगरपालिका के 13 में से 10 पार्षद पहुंचे, उप प्रधान के खिलाफ 9 पार्षदों ने वोट देकर यह अविश्वास प्रस्ताव पास किया, जबकि एक पार्षद ने उप प्रधान के पक्ष में वोट दिया चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से कराया गया

जिला नगर पालिका के पार्षदों ने कहा कि वर्तमान के उप प्रधान विजय कुमार को अपने पद की गरिमा का ख्याल नहीं रहा, और वह पद के घमंड में पार्षदों और कर्मचारियों के साथ दुर्व्यवहार करते रहे, जिसको लेकर पार्षदों में नाराजगी थी, और उप प्रधान के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पास किया गया, जिसमें 9 वोट अविश्वास प्रस्ताव पक्ष में और एक विपक्ष में पड़ा ऐसे में उपप्रधान की कुर्सी चली गई।

haryanadesk

Share
Published by
haryanadesk

Recent Posts

Haryana Gangwar: हरियाणा में एक और गैंगवार, जेल में बंद गैंगस्टर के भाई की हत्या, ठेके पर गोलियों से भूना

Haryana Gangwar: हरियाणा में एक और गैंगवार, जेल में बंद गैंगस्टर के भाई की हत्या,…

27 mins ago

BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे

भाजपा के संकल्प पत्र ने बढ़ाई कांग्रेस की मुश्किलेंं संकल्प पत्र के सामने कांग्रेस की…

11 hours ago