कैथल/मनोज मलिक
मनोहर सरकार बनने के बाद अब कैथल में भी निर्माण कार्य शुरू हो गए हैं. ज्ञान निर्माण कार्य कैथल को नया रूप देने के लिए कारगर सिद्ध होंगे. विधायक लीलाराम गुर्जर ने कहा कि कैथल में लगभग 20 करोड़ की लागत से गलियों, नालों, पार्कों का निर्माण किया जाएगा. इससे शहर का नवीनीकरण हो जाएगा.
लीलाराम गुर्जर ने बताया कि शहर के बाहर की तरफ जो गिओंग ड्रेन है, उसे पक्का करने का एस्टीमेट बनाकर मुख्यमंत्री को भेजा गया है. अगर वह ड्रेन पक्की हो जाती है तो कैथल शहर में जलभराव से समस्या से निजात मिलेगी.
कैथल के विधायक ने कहा कि जिले में पीने के पानी की समस्या काफी ज्यादा है. इसलिए उस पर भी काम शुरू कर दिया गया है. अगले महीने ही 16 नए समर्सिबल टेबल पीने के पानी के लगाए जाएंगे. आने वाले समय में और भी ज्यादा लगाए जाएंगे, ताकि जिले के लोगों को पीने के पानी की समस्या ना हो.
लीलाराम गुर्जर ने कहा कि कैथल में मेडिकल कॉलेज बनने से बेरोजगारी काफी हद तक कम हो जाएगी. मेडिकल कॉलेज का काम बहुत ही जल्दी शुरू होने वाला है. विधायक ने बताया कि एस्टीमेट और जमीन के कागज इत्यादि तैयार करके चंडीगढ़ भेज दिए गए हैं. इसके निर्माण में करीब 100 करोड़ की लागत आएगी. उत्तरी हरियाणा के लोगों को इस मेडिकल कॉलेज का सबसे ज्यादा फायदा होगा.
2047 तक विकसित भारत का सपना हमारी युवा पीढ़ी के उत्साह और संकल्प पर आधारित…
भाजपा के सदस्यता अभियान में अपने व्यक्तिगत रेफरल कोड से बनाए 10,337 सदस्य India News…
पोते कर्ण और अर्जुन चौटाला ने गंगा में अस्थियां की प्रवाहित India News Haryana (इंडिया…
अंबाला में मंत्री अनिल विज का जनता दरबार: SHO सतीश कुमार सस्पेंड, FIR न दर्ज…
आयुर्वेदिक उपायों और पारंपरिक पकवानों की ओर झुके लोग India News Haryana (इंडिया न्यूज), Ayurveda…
सर्दियों का मौसम सेहत बनाने और खाने-पीने का खास वक्त होता है। ठंड में अगर…