होम / Kaitahl: जिला प्रशाशन घटिया अनाज सप्लाई करके कुम्भकरण की नींद में सोया

Kaitahl: जिला प्रशाशन घटिया अनाज सप्लाई करके कुम्भकरण की नींद में सोया

• LAST UPDATED : July 25, 2021

कैथल /मनोज मलिक

कैथल में  घटिया अनाज सप्लाई करके सप्लाई एजेंसी लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ कर रही है। घटिया अनाज खाकर लोगो का बीमार होना लाजमी है। गत कई माह से उन्हें खाद्य पूर्ति विभाग ने खराब गेहूं उपलब्ध कराई जा रही है। पिछले कई दिनों से राशन वितरण करने वाले दुकान से जब उसे गेहूं  दीया जाता रहा है। अत्यंत निम्न और घटिया क्वालिटी का होता, उन्होंने कई बार राशन वितरण करने वाले दुकानदार से इसकी शिकायत की लेकिन उनका कहना कि जो माल पीछे से आता है। वही वितरित किया जाता है। इस बारे में जब फूड सप्लाई इंस्पेक्टर विजेंद्र से बात की गई तो उन्होंने बताया की हम जांच करने के बाद ही गेहूं के कट्टे राशन की दुकानों पर वितरित करते हैं।

जैकेट बंद कट्टों में कई बार कुछ कट्टे निम्न क्वालिटी के चले जाते हैं लेकिन उसे हम बाद में बदल देते हैं लेकिन यहां तो उपभोक्ता को सीधी तरह से घटिया और निमन स्तर का राशन वितरित किया जा रहा है। उपभोक्ता को 24 किलो गेहूं जिसमें 15 किलो गेहूं प्रधानमंत्री द्वारा मुफ्त में दी जाती है शेष 9 किलो गेहूं ₹2 किलो बाजरा 6 किलो एक रुपए किलो की दर से उपभोक्ता को दिया जाता है। निम्न स्तर का गेहूं जोकि किसी भी प्रकार खाने लायक नहीं होता उपभोक्ता को दिया जाता है। ओम प्रकाश का  कहना है। सहायक खाद्य आपूर्ति अधिकारी विजेंद्र ने बताया कि खुलने में गेहूं का स्टॉक करना जिससे गेहूं में खामियां आ जाती हैं और सरकार जल्द ही इस पर नीति बनाने जा रही है और बंद गोदामों में गेहूं को सुरक्षित रखा जाएगा।

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT