कैथल/ मनोज मलिक
कैथल में भाजपा विधायक लीलाराम और हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत के विरोध में किसानों ने काले झंडे दिखाए . एसडीएम ने किसानों को मास्क बांटे और ठंडे की बोतले भी बांटी गई .
कैथल में आज एक सामाजिक संस्थान पार्क रोड में वैक्सीन का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में कैथल के विधायक लीलाराम और हरियाणा हैफेड के चेयरमैन कैलाश भगत को साझेदारी करनी थी. जिसके लिए किसानों ने पहले ही चेतावनी दे रखी थी. कि अगर भाजपा का कोई भी मंत्री या चेयरमैन या कोई नेता किसी भी कार्यक्रम में हिस्सा लेगा तो किसान उसका विरोध करेगें. इस विरोध के चलते विधायक लीलाराम ने अपना कार्यक्रम रोक दिया. चेयरमैन कैलाश भगत ने कोविड टीकाकरण कैम्प का शुभारंभ करके.आते समय और जाते समय किसानों ने काले झंडे दिखा कर सरकार के विरोध में नारे लगाए.
किसान विरोध के कार्यक्रम को लगभग 3 घंटे लेट शुरू किया गया. जिस कारण किसानों ने काले झंडे दिखाए. और कैथल के एसडीएम संजय कुमार ने किसानों को मास्क भी बांटे. कैथल पुलिस ने किसानों के लिए पानी और ठंडे की बोतले भी बांटी गई. कार्यक्रम के खत्म होने पर किसानों ने प्रशासन का धन्यवाद नारेबाजी के माध्यम से किया.मीडिया से बात करते हुए कैलाश भगत ने कहा कि आज समाजसेवी संस्थान के वजह से टीकाकरण का कैंप लगाया गया. यह एक सराहनीय कदम है और मुझे इन्होंने बुलाया उसके लिए में इनका धन्यवाद करता हूं. उन्होंने बाहर नारेबाजी करने वाले किसानों पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस अच्छे कार्य में जो लोग बाहर काम कर रहे हैं. सारी जनता जानती है कि वह क्या कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि शहर का कोई भी अच्छा कार्य होगा और मुझे बुलाया जाएगा तो मैं वहां पर जरूर जाऊँगा.
पत्रकारों ने बताया कि किसान कह रहे हैं कि हम टीकाकरण का विरोध नहीं कर रहे हैं हम केवल भाजपा के नेताओं और पदाधिकारियों का विरोध कर रहे हैं. इस पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है. कैलाश भगत ने कहा के आज कोई राजनीतिक कार्यक्रम नहीं है. हरियाणा के मुख्यमंत्री की तारीफ करते हुए कहा कि आज प्रदेश में 9 फसलों पर एमएसपी दी जा रही है.जबकि कुछ प्रदेशों में केवल 2 फसलों पर एमएसपी की जा रही है. और बोले कि ये सरकार हमेशा किसानों के हित में काम करती रहेगी.
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kurukshetra : हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने प्रधानमंत्री श्री…
केंद्रीय ऊर्जा मंत्री मनोहर लाल ने पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी ओम प्रकाश चौटाला को दी श्रद्धांजलि…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Jind News : गांव डूमरखां खुर्द स्थित एक प्लाट में…
गांव कालवन से गायब युवती का गांव बलियाला रेलवे फाटक के निकट मिला था शव…
बीकानेर के श्रीडुंगरगढ़ के पास धुंध में बस से टकराई उनकी कार कार में सवार…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Om Prakash Chautala's Funeral : हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी…