India News Haryana (इंडिया न्यूज),Kaithal News: कुरुक्षेत्र से दिल्ली के बीच चलने वाली डेमू एक्सप्रेस ट्रेन 14023/14024 को पुनः शुरू कर दिया गया है। यह ट्रेन कैथल और आस-पास के क्षेत्रों के लोगों के लिए राहत का सबब बनी है, क्योंकि यह सेवा पिछले कुछ दिनों से बंद थी। ट्रेन को 10 अगस्त को दिल्ली के प्लेटफार्म संख्या दो पर निर्माण कार्य के चलते बंद कर दिया गया था और इसे 25 सितंबर तक के लिए रद्द कर दिया गया था।
कुरुक्षेत्र के सांसद नवीन जिंदल ने ट्रेन की पुनः शुरुआत के लिए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक को पत्र लिखा था, जिसमें उन्होंने बताया कि ट्रेन के बंद होने से कैथल और कलायत के निवासियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। यह ट्रेन क्षेत्र के लोगों के लिए दिल्ली से सीधा संपर्क साधने का एकमात्र साधन है। सांसद जिंदल ने इस ट्रेन को शकूर बस्ती, दिल्ली सराय रोहिल्ला, दिल्ली कैंट या दिल्ली सफदरजंग से संचालित करने का सुझाव भी दिया था ताकि यात्री सुविधा बनी रहे। उनके आग्रह पर रेलवे ने इस ट्रेन को फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है।
स्टेशन अधीक्षक एनके शर्मा ने बताया कि रेलवे द्वारा इस ट्रेन की सेवा को पुनः चालू करने का पत्र जारी किया जा चुका है। अब दिल्ली जाने वाले यात्री कैथल से इस ट्रेन के माध्यम से यात्रा कर सकेंगे। यह ट्रेन कैथल से सुबह दिल्ली जाती है और शाम को वापस आती है, जिससे दैनिक यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी। इस खबर से कैथल और कलायत के यात्रियों में खुशी की लहर है, जो इस ट्रेन के दोबारा चलने का इंतजार कर रहे थे।
Charkhi Dadri News: कबाड़ बेचने के बहाने बुलाकर युवक की निर्मम हत्या, 4 पर मामला दर्ज
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र में एंटी नारकोटिक्स सेल की बड़ी कामयाबी