होम / Kaithal Night Curfew: उपायुक्त ने रात में किया शहर का दौरा, ‘गाइडलाइन का पालन करना जरूरी’

Kaithal Night Curfew: उपायुक्त ने रात में किया शहर का दौरा, ‘गाइडलाइन का पालन करना जरूरी’

• LAST UPDATED : April 17, 2021

कैथल/मनोज मलिक

कैथल के उपायुक्त ने कोरोना से वचाव के लिए नाईट कर्फ्यु की गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई  की जाएगी. बता दें डीसी सुजान सिंह ने देर रात शहर का दौरा किया और लोगों से कर्फ्र्यू का पालन करने का आह्वान  के साथ  सभी लोगों से समय पर घर पहुंचने की अपील की है।

कोरोना से बचाव के लिए नाईट कफ्र्यू का पालन

कैथल, उपायुक्त सुजान सिंह ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए नाईट कफ्र्यू का पालन करना बताया है. उन्होंने कहा सबके परिजनों और मानव हित के लिए जरूरी है. अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, सभी व्यापारी और लोगों से अपील की गंतव्य पर 9 बजे घर के लिए जाना सुनिश्चित करें, जिससे 10 बजे तक पूर्णत: नाईट कर्फ्यु लागू किया जा सके।

उपायुक्त सुजान सिंह देर रात शहर का दौरा करने के दौरान, आमजन से नाईट कर्फ्यु का पालन करने का आह्वान कर रहे थे. उपायुक्त ने सबसे पहले कैंप कार्यालय से चलकर करनाल रोड,  पदमा सिटी मॉल, आईजी कॉलेज के सामने से होते हुए पेहवा चौक पहुंचे।

सैक्टर-19 की मार्केट आदि क्षेत्रों का दौरा किया

वहां से शहीद पार्क, कमेटी चौक होते हुए बाजार में गए, उसके बाद वापस पेहवा चौक आते हुए पुराने बस स्टैंड से होते हुए अंबाला रोड, ढांड रोड, सैक्टर-19 की मार्केट आदि क्षेत्रों का दौरा किया।

इस दौरान जो भी व्यक्ति या रेहड़ी वाले मिले, उन्हें उपायुक्त ने कहा कि अपने और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए नाईट कफ्र्यू का पालन करें और समय से घर पहुंचे।

उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में निरंतर गस्त किया जाए और नाईट कफ्र्यू का पालन कराना सुनिश्चित करें।

उपायुक्त सुजान सिंह ने आमजन से भी आह्वान किया, कि प्रशासन द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है, सभी व्यक्ति आगे आकर टीकाकरण करवाएं।

इसके साथ-साथ इस महामारी के बचाव के लिए मास्क लगाना, सैनिटाईजर, सामाजिक दूरी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।

भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, सरकार द्वारा शादी समारोह को दिन में करने की अनुमति प्रदान की गई है,

उसके लिए भी इनडोर में 50 व्यक्ति और आउटडोर में 200 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. इन समारोह में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।

उन्होंने कहा कि जिला में अभी स्थिति नियंत्रण में है, आमजन को इस स्थिति को यूहीं बरकरार रखने के लिए अपना सहयोग देना होगा।

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Panipat BJP : भाजपा प्रत्याशी प्रमोद विज के नेतृत्व में पूर्व कांग्रेसी युवा नेताओं ने थामा बीजेपी का दामन
CM Nayab Saini : “8 तारीख को रिजल्ट आने के बाद मेनिफेस्टो को अपने पास रख लेना, जो वादे पूरे होते जाएंगे उन पर टिक लगाते जाना”
BJP Manifesto 2024 : भाजपा ने संकल्प पत्र के जरिए मास्टर स्ट्रोक लगाया, नॉन स्टॉप 20 बड़े वादे
Manohar Lal : लगातार बढ़ता भाजपा का कुनबा, ब्राह्मण महासभा अध्यक्ष सहित बड़े ब्राह्मण नेता भाजपा में शामिल
Weather And Agriculture : बारिश ने अगेती धान उत्पादक किसानों की बढ़ाई मुश्किलें
JP Nadda : 10 साल पहले हरियाणा में जाति को जाति से लड़ाना, भाई भतीजावाद की राजनीति चलती थी : जेपी नड्डा
Honey Trap मामले का सवा साल से फरार चल रहा आरोपित चढ़ा पुलिस के हत्थे
ADVERTISEMENT
mail logo

Subscribe to receive the day's headlines from India News straight in your inbox