कैथल/मनोज मलिक
कैथल के उपायुक्त ने कोरोना से वचाव के लिए नाईट कर्फ्यु की गाइडलाइन के नियमों का पालन करने की अपील की है. उन्होंने कहा नियमों की अवहेलना करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी. बता दें डीसी सुजान सिंह ने देर रात शहर का दौरा किया और लोगों से कर्फ्र्यू का पालन करने का आह्वान के साथ सभी लोगों से समय पर घर पहुंचने की अपील की है।
कैथल, उपायुक्त सुजान सिंह ने लोगों को कोरोना से बचाव के लिए नाईट कफ्र्यू का पालन करना बताया है. उन्होंने कहा सबके परिजनों और मानव हित के लिए जरूरी है. अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी, सभी व्यापारी और लोगों से अपील की गंतव्य पर 9 बजे घर के लिए जाना सुनिश्चित करें, जिससे 10 बजे तक पूर्णत: नाईट कर्फ्यु लागू किया जा सके।
उपायुक्त सुजान सिंह देर रात शहर का दौरा करने के दौरान, आमजन से नाईट कर्फ्यु का पालन करने का आह्वान कर रहे थे. उपायुक्त ने सबसे पहले कैंप कार्यालय से चलकर करनाल रोड, पदमा सिटी मॉल, आईजी कॉलेज के सामने से होते हुए पेहवा चौक पहुंचे।
वहां से शहीद पार्क, कमेटी चौक होते हुए बाजार में गए, उसके बाद वापस पेहवा चौक आते हुए पुराने बस स्टैंड से होते हुए अंबाला रोड, ढांड रोड, सैक्टर-19 की मार्केट आदि क्षेत्रों का दौरा किया।
इस दौरान जो भी व्यक्ति या रेहड़ी वाले मिले, उन्हें उपायुक्त ने कहा कि अपने और अपने परिजनों की सुरक्षा के लिए नाईट कफ्र्यू का पालन करें और समय से घर पहुंचे।
उन्होंने पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर में निरंतर गस्त किया जाए और नाईट कफ्र्यू का पालन कराना सुनिश्चित करें।
उपायुक्त सुजान सिंह ने आमजन से भी आह्वान किया, कि प्रशासन द्वारा कोविड-19 वैक्सीनेशन किया जा रहा है, सभी व्यक्ति आगे आकर टीकाकरण करवाएं।
इसके साथ-साथ इस महामारी के बचाव के लिए मास्क लगाना, सैनिटाईजर, सामाजिक दूरी और साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखें।
भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में जाने से बचे, सरकार द्वारा शादी समारोह को दिन में करने की अनुमति प्रदान की गई है,
उसके लिए भी इनडोर में 50 व्यक्ति और आउटडोर में 200 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं. इन समारोह में भी कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करना जरूरी है।
उन्होंने कहा कि जिला में अभी स्थिति नियंत्रण में है, आमजन को इस स्थिति को यूहीं बरकरार रखने के लिए अपना सहयोग देना होगा।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Politics: पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने हाल ही…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
हरियाणा में बढ़ते सड़क हादसों ने लोगों को डरा कर रख दिया है। जैसे जैसे…
जहाँ एक तरफ पाकिस्तान बढ़ते प्रदूषण को लेकर भारत को जिम्मेदार ठहरा रहा है वहीं…
हरियाणा के लोगों के लिए रोडवेज विभाग की तरफ से बड़ी खबरी सामने आई है।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Petrol Diesel Price: ग्लोबल बाजार में कच्चे तेल की कीमतों…