होम / Kaithal Road Accident दो नेशनल खिलाड़ियों की मौत

Kaithal Road Accident दो नेशनल खिलाड़ियों की मौत

• LAST UPDATED : February 4, 2022

Kaithal Road Accident

इंडिया न्यूज, कैथल।
Kaithal Road Accident कैथल में गांव देवबन के पास एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई, जिसमें दो नेशनल प्लेयर्स की मौत (2 national players died) हो गई, जबकि तीन घायल हो गए। हादसे के कारणों की बात की जाए तो यह दुर्घटना चलती गाड़ी का टायर फटने से हुई है। पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर कार्रवाई करके पोस्टमार्टम करवा शवों को उन्हें सौंप दिया है।

Read More: Accident In Panipat हादसे ने 4 की जिंदगी लील ली

सड़क किनारे पेड़ से गाड़ी टकराई (Kaithal Road Accident)

जांच अधिकारी ने बताया कि गुरुवार की रात को 5 युवक कैथल से अपने घर जा रहे थे कि जब वे देवबन के पास पहुंचे तो गाड़ी का टायर फटने से एकदम संतुलन बिगड़ गया और कार सीधे पेड़ में जा टकराई। राहगीरों ने बचाव अभियान चलाते हुए घायलों को कार से निकालकर अस्पताल उपचार के लिए पहुंचाया। जहां दो युवकों कर्मजीत और गुरमीत को मृत घोषित कर दिया, जबकि रोहताश, मनोज व तीसरे युवक की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि दोनों युवक जो हादसे में मारे गए वे दोनों कबड्डी के राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी थे।

Also Read: Maharashtra Accident निर्माणाधीन इमारत के ढहने से 10 दबे, 7 की मौत

Connect With Us: Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT