होम / Kaithal Road Accident : खरक पांडवा के पास घने कोहरे के चलते टकराई कई गाड़ियां

Kaithal Road Accident : खरक पांडवा के पास घने कोहरे के चलते टकराई कई गाड़ियां

BY: • LAST UPDATED : December 5, 2023
  • बच्चों को आई मामूली चोटे प्राथमिक उपचार के बाद मिली छुट्टी

India News (इंडिया न्यूज), Kaithal Road Accident, चंडीगढ़ : घने कोहरे के चलते हिसार चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर गांव खरक पांडवा के पास तीन से चार गाड़ियों में भिड़ंत हो गई। मौके पर मौजूद प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार जो गाड़ियां आपस में टकराई हैं, उनमें से एक गाड़ी फतेहाबाद से एक जज की बताई जा रही है।

गनीमत रही की सड़क हादसे में गाड़ी में सवार किसी भी व्यक्ति को गंभीर चोटे नहीं आईं। एक बच्चे को मामूली चोटें आई हैं। जिसकी नागरिक अस्पताल कलायत में प्राथमिकता उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार सुबह करीब 7 बजे निर्माणाधीन दिल्ली कटरा एक्सप्रेसवे के पास घने कोहरे के चलते कैथल की तरफ से आ रही तीन से चार गाड़ियां आगे पीछे टकरा गई। थोड़ी देर बाद मौके पर डायल 112 की गाड़ी भी पहुंच गई।

हादसे में टकराने वाली गाड़ियाें में फतेहाबाद के जज की भी थी गाड़ी

जो गाड़ियां आपस में टकराई हैं, उनमें से एक गाड़ी फतेहाबाद से एक जज की बताई जा रही है। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों से जब पूछा गया तो पुलिसकर्मी कुछ भी कहने से बचते नजर आए। थाना प्रभारी रोहतास कुमार ने बताया कि सडक़ हादसे बारे अभी तक कोई शिकायत उन्हें नहीं मिली है।

यह भी पढ़ें : Accident in Kurukshetra : ट्रक चालक ने एकदम से लगाई ब्रेक, हादसे में बाइक सवार 2 दोस्तों की मौके पर ही मौत

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT