होम / Kaithal SDM Office Incident : ‘कार्यक्रम की अनुमति मांगने पर न सिर्फ रिजेक्ट किया बल्कि भद्दी गालियां लिखकर भेजी’

Kaithal SDM Office Incident : ‘कार्यक्रम की अनुमति मांगने पर न सिर्फ रिजेक्ट किया बल्कि भद्दी गालियां लिखकर भेजी’

• LAST UPDATED : April 6, 2024
  • पार्टी कार्यकर्ता शुभम राणा ने रैली की अनुमति के लिए पोर्टल पर किया था आवेदन

  • चुनाव आयोग में बैठे हैं बीजेपी के एजेंट : अनुराग ढांडा

India News (इंडिया न्यूज), Kaithal SDM Office Incident, चंडीगढ़ : हरियाणा में एक राजनैतिक दल के कार्यकर्ता द्वारा चुनाव को लेकर रैली की अनुमति मांगने के लिए निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर आवेदन किया था लेकिन उसे अनुमति तो नहीं मिली लेकिन अपशब्द जरूर मिले। जी हां, एसडीएम कार्यालय में कार्यरत कंप्यूटर ऑपरेटर की कारगुजारी से नाराज एसडीएम ने तुरंत 5 ऑपरेटरों को निलंबित कर दिया। इतना ही नहीं एसडीएम ने इस मामले में पुलिस को केस दर्ज करने के लिए शिकायत भी भेजी। जिस पर साइबर पुलिस ने आयोग की वेबसाइट हैक करने के आरोप में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार कैथल के रहने वाले एक पार्टी कार्यकर्ता शुभम राणा ने रैली की अनुमति लेने के लिए निर्वाचन आयोग के पोर्टल पर आवेदन किया था। शुक्रवार कैथल के एआरओ एसडीएम ने कार्यालय पहुंचकर पोर्टल खोला तो ऑनलाइन आवेदन में एक कॉलम मिला जिसमें हरियाणवी भाषा में अपशब्द लिखे पाए गए। इतना ही नहीं अनुमति का ऑर्डर देने के विकल्प के स्थान पर किसी महिला की फोटो लगा भी लगी हुई थी। इस कारण हड़कंप मच गया।

एसडीएम ने 5 ऑपरेटर किए सस्पेंड

वहीं एसडीएम ब्रह्म प्रकाश ने पांच ऑपरेटर को सस्पेंड कर दिया। एसडीएम ने कहा कि जांच के बाद ही खुलासा होगा कि आखिर ऐसा किसने और क्यों किया। वहीं ऐसा भी हो सकता है कि किसी ने आईडी या पोर्टल को हैक ही कर लिया हो और फिर ऐसी शर्मनाक हरकत की हो।

अनुराग ढांडा ने लिया आड़े हाथों

वहीं आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष, अनुराग ढांडा ने कहा कि परमिशन की जगह चुनाव आयोग के अधिकारियों द्वारा भद्दी गालियां लिखने की ऐसी घटना देश के लोकतांत्रिक इतिहास में काला अध्याय है। साफ जाहिर है कि कैथल में अधिकारी नहीं, बल्कि चुनाव आयोग के कार्यालय भाजपा के एजेंट ही बैठे हैं।

ऐसा आचार संहिता का कड़ा उल्लंघन है। वहीं उन्होंने ककहा कि वेबसाइट हैक होने का बहाना प्रशासनिक अधिकारी बनाकर बच रहें हैं। ‘इसी वेबसाइट पर चुनाव के नतीजे आते हैं। कल कहेंगे नतीजे हैक हो गए। ‘आज चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवालिया निशान लगे हैं?’ ऐसे में ‘चुनाव आयोग जिम्मेदार रिटर्निंग ऑफिसर पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करे’ क्योंकि ‘छोटे कर्मचारियों को मोहरा बनाकर रिटर्निंग ऑफिसर बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें : FIR Registered Against Minister Aseem Goyal : हरियाणा के परिवहन मंत्री असीम गोयल के नाम से लुधियाना में एफआईआर दर्ज

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT