होम / कैथल: गांव में नहीं है एक भी एक्टिव केस  

कैथल: गांव में नहीं है एक भी एक्टिव केस  

PUBLISHED BY: • LAST UPDATED : July 7, 2021

कैथल 

 गांव के सरपंच को सम्मानित करने के लिए सीएमओ ने डीसी को पत्र लिखा.कहा कैथल जिला के दो गांव पूरी तरह से कोरोना मुक्त है. 

पिछले दिनों में हर गांव, कस्बे और शहर में कोरोना संक्रमण ने कहर बरपाया है. लेकिन कैथल जिला के दो गांव अमदपुर और रसूलपुर दो ऐसे गांव हैं. जो इस संक्रमण के पीक में भी कोरोना से पूरी तरह से मुक्त हैं. ग्रामीणों की कोरोना को लेकर दिखाई एकजुटता और सतर्कता से मुमकिन हो पाया है. जिला में कोरोना के केसों में बढ़ोतरी शुरू होने से पहले ही दोनों गांव में घुमकर प्रचार करके एक-दूसरे के घर न जाने और सोशल डिस्टेंस कायम रखने की अपील की गई. इस अपील को ग्रामीणों ने गंभीरता से लिया वहीं ग्रामीणों ने समय-समय पर गांव को सैनिटाइज करके गांव को कोरोना मुक्त रखने के प्रयास किए. वहीं गांव के सरपंच को सम्मानित करने के लिए सीएओ ने डीसी  प्रदीप दहिया को पत्र लिख कर बताया .की कैथल जिला के दो गांव  कोरोना मुक्त हैं. इस बात से डीसी से लेकर स्वास्थ्य अधिकारियों तक ग्रामीणों की बहुत प्रशंसा कर रहे हैं.