होम / Kaithal Tiranga Yatra: बीजेपी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़

Kaithal Tiranga Yatra: बीजेपी तिरंगा यात्रा में शामिल हुए प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़

• LAST UPDATED : August 10, 2021

कैथल/

कैथल के उपमंडल  कलायत  में भारतीय जनता पार्टी ने तिरंगा यात्रा निकाली, जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ और राज्य मंत्री कमलेश ढांडा ने शिरकत की और युवा नेता तुषार डांडा ने यात्रा की अगुवाई की,  तिरंगा यात्रा कलायत की अनाज मंडी से शुरू होकर वीर महाराणा प्रताप चौक पर जाकर इसका समाप्त हुई।

 कलायत की अनाज मंडी में भव्य पंडाल सजाया गया था हजारों की संख्या में लोग इस तिरंगा यात्रा में शिरकत करने और अपने प्रिय नेताओं को चुनने के लिए आए हुए थे, कार्यक्रम में  काफी लोगों के हाथों में तिरंगा लहरा रहे थे और जोगी बाबाओं की एक टीम अपना कार्यक्रम पेश कर लोगों का मनोरंजन कर रही थी।पत्रकारों से बात करते हुए हरियाणा भाजपा प्रदेश अध्यक्ष धनखड़ ने कहा कि, यात्रा में  खुश  दिखे, कार्यकर्ताओं का कहना है, यह यात्रा शहीदों के सम्मान में उन्हें याद करने के लिए और  हम आने वाली पीढ़ी को भी बताएं कि जिन लोगों ने इस तिरंगे को हमारे हाथों में सौंपा है।

उसके पीछे उन लोगों को न जाने  कितनी कुर्बानी दी हैं,प्रदेश अध्यक्ष ओपी धनखड़ ने कहा  हर युवक और बच्चे को तिरंगे का सम्मान करना चाहिए,  मुझे बहुत खुशी है कि पूरा कलायत आज तिरंगा यात्रा में शामिल है और तिरंगे के प्रति अपना सम्मान प्रकट कर रहा है, और शहीदों को अपनी श्रद्धांजलि दे रहा है।राज्यमंत्री कमलेश  ढांडा ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, मुझे बहुत खुशी है कि मेरा हल्का कलायत के एक-एक युवा इस यात्रा के अंदर शामिल है, और तिरंगे के प्रति अपना आदर भाव प्रकट कर रहा है, यह तिरंगा यात्रा  शहीदों के रूप में सम्मान यात्रा के रूप में हल्के में निकाली जा रही है।

 उन्होंने कहा हमें आजादी मिली है हम उन शहीदों को नमन करते हैं और ‘मैं अपने हल्के के लोगों को भी अपना धन्यवाद प्रकट करती हूं कि उन्होंने सही सम्मान समारोह तिरंगा यात्रा में अपनी भागीदारी दी’। युवा नेता तुषार ढांडा ने कहा कि कलायत विधानसभा का हर युवा इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुआ है, और मुझे खुशी है कि आजकल आप का हर युवा इस यात्रा में शामिल है और हर वह व्यक्ति  जो देश प्रेम की भावना अपने मन में रखता है उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट कर रहा है।