होम / Kaithal’s Youth Died In America : कैथल के युवक सक्षम की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत, परिवार में मातम, प्रशासन से शव भारत लाने की गुहार

Kaithal’s Youth Died In America : कैथल के युवक सक्षम की अमेरिका में सड़क हादसे में मौत, परिवार में मातम, प्रशासन से शव भारत लाने की गुहार

BY: • LAST UPDATED : January 9, 2025

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kaithal’s Youth Died In America : बेरोजगारी के चलते कैथल का युवक सक्षम लगभग 6 महीने पहले कैथल से अमेरिका रोजगार की तलाश में गया था वहां पर मेहनत मजदूरी कर रहा था। परिजनों को अमेरिका से उसके किसी साथी का फोन आया कि युवक सक्षम की सड़क हादसे में मौत हो गई है परिवार में मातम छा गया परिजनों का कहना है कि परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी नहीं है कर्जा लेकर सक्षम को अमेरिका भेजा था, ताकि वहां डॉलर कमाए और परिवार की स्थिति को बेहतर कर सके परंतु किस्मत में यह नहीं था और सक्षम की मौत हादसे में हो गई।

Kaithal’s Youth Died In America : कर्ज उठाकर बेटे को बाहर भेजा था

अब परिवार के पास इतना पैसा नहीं है कि मृतक सक्षम के शव को अपने खर्चे पर भारत लाश के इसलिए परिवार सरकार से मांग कर रहा है कि उनकी मदद की जाए और उनके बेटे सक्षम के शव को भारत लाया जाए ताकि वह हिंदू रीति रिवाज के अनुसार उसका अंतिम संस्कार कर सके। सक्षम के परिजनों से बात की गई तो उनका कहना था कि कर्ज उठाकर बेटे को बाहर भेजा था उम्मीद थी कि परिवार की स्थिति अच्छी होगी।

सक्षम का शव भारत वापस लाने के लिए निवेदन

परंतु बेटे की जो खबर आई है उसे परिवार को एक झटका लगा है और वह इसके लिए सरकार से बेटे का शव भारत लाने की मांग कर रहे हैं। इस बारे उन्होंने प्रशासन को इसके लिए अपील भी की है और अपना ज्ञापन भी सौंपा है कुरुक्षेत्र लोकसभा के सांसद नवीन जिंदल ने इस बात का संज्ञान लेते हुए जॉइंट सेक्रेटरी AMS मिनिस्ट्री ऑफ़ एक्सटर्नल अफेयर्स को पत्र लिखा है और युवक सक्षम का शव भारत वापस लाने की बात के लिए निवेदन किया है।

Kurukshetra को स्वच्छता के टॉप रैंकिंग में शुमार करने के लिए उपायुक्त व डीएमसी ने संभाली कमान, फील्ड में उतरे अधिकारी  

CM Nayab Saini : छोटी जोत वाले किसान भी कर सकेंगे अच्छी कमाई, बजट में बनाई जाएंगी नई योजनाएं, किसानों और एफपीओ से जुड़े सदस्यों से लिए सुझाव

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT