होम / Kala Jathedi’s Mother’s Last Rites : काला जठेड़ी ने दी मां की चिता को मुखाग्नि, कोर्ट से मिली थी 6 घंटे इजाजत

Kala Jathedi’s Mother’s Last Rites : काला जठेड़ी ने दी मां की चिता को मुखाग्नि, कोर्ट से मिली थी 6 घंटे इजाजत

• LAST UPDATED : July 4, 2024

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kala Jathedi’s Mother’s Last Rites : विभिन्न आपराधिक मामलों के तहत तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात गैंगस्टर संदीप उर्फ काला जठेड़ी गुरुवार अपनी मां के अंतिम संस्कार में शामिल होने जठेड़ी गांव पहुंचा। तिहाड़ जेल की बस में उसे भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जठेड़ी गांव लाया गया। सूत्रों के मुताबिक़ जठेड़ी को पहले उसके घर ले जाया गया और फिर श्मशान घाट। जहां लोगों की भारी भीड़ जमा थी। वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से भारी संख्या में पुलिसबल भी मौजूद रहा। जठेड़ी ने अपनी मां कमला देवी को मुखाग्नि दी।

Kala Jathedi's Mother's Last Rites

Kala Jathedi’s Mother’s Last Rites

Kala Jathedi’s Mother’s Last Rites : धोखे से दवाई समझकर कीटनाशक दवा खा ली

जानकारी मुताबिक़ बीमारी के चलते काला जठेड़ी की मां ने धोखे से दवाई समझकर कीटनाशक दवा खा ली। इससे उसकी तबीयत बिगड़ गई जिसके बाद उसे निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां इलाज के दौरान काला जठेड़ी की मां कमला देवी ने दम तोड़ दिया। उल्लेखनीय है कि काला जठेड़ी दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। गत दिनों वो अपनी शादी के लिए जेल से बाहर आया था। संदीप उर्फ काला जठेड़ी अपनी मां की अंतिम यात्रा में शामिल होने के लिए कोर्ट ने गुरुवार को 11 बजे से लेकर 5 बजे तक की इजाजत दी थी।

यह भी पढ़ें : Shooter Akshay Palda House Demolished : लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर अक्षय पलड़ा के घर पर चली जेसीबी

यह भी पढ़ें : Karnal Policeman Murder Case : कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT