India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी के हक़ में आए चुनाव नतीजों पर जतायी ख़ुशी पार्टी कार्यकर्ताओं का मुंह मीठा करवाकर बधाई दी। वहीं कार्यकर्ता ने भी ढोल नगाड़ों की थाप पर नाचकर महाराष्ट्र में भाजपा की जीत का जश्न मनाया।
इस प्रचंड जीत का श्रेय शक्ति रानी शर्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी और महाराष्ट्र की जनता को दिया। महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में शानदार विजय के उपलक्ष्य में विधायक शक्ति रानी शर्मा कार्यकर्ता साथियों के साथ मिठाई वितरित कर ढोल-नगाड़ों के साथ जीत की खुशी मनाई। उन्होंने महाराष्ट्र में विजयी सभी माननीय विधायकों को भी जीत हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
बता दें कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में बीजेपी के नेतृत्व वाले गठबंधन महायुति ने शानदार जीत दर्ज की है। राज्य में एक बार फिर उसकी सरकार बन रही है। 288 सीटों वाले महाराष्ट्र विधानसभा में महायुति को 230 से ज्यादा सीट मिल रही हैं। वहीं, MVA को 47 सीटें मिली हैं. राज्य में बंपर बहुमत के बाद महायुति में अब सीएम पद को लेकर माथापच्ची होगी. एकनाथ शिंदे ने कहा है कि तीनों पार्टियां मिलकर फैसला लेंगी। उन्होंने ये भी कहा कि ये तय नहीं है कि जिसकी ज्यादा सीटें आई हैं सीएम उसका ही बनेगा।
नशे से दूर रहकर पढ़ाई के साथ खेलों में भविष्य बनाएं युवा : एसपी लोकेंद्र…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
पंचकूला में किया गया सम्मान समारोह का आयोजन, पुलिस महानिदेशक शत्रुजीत कपूर ने बतौर मुख्य…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good Governance Day : पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी…
जगद्गुरू ब्रह्मानंद सरस्वती महाराज ने अपने समय में ही उठाई थी आज की कुरीतियों के…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Manali : बुधवार को मौसम साफ होते ही बर्फ से…