India News Haryana (इंडिया न्यूज), MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने आज पानीपत में हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सफल कार्यक्रम के आयोजन के लिए हरियाणा सरकार और प्रशासन को बधाई दी। वहीं उन्होंने कहा कि आज हम महिलाओं का दिन था, क्योंकि 1 बार फिर से पानीपत की धरती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिलाओं के हक़ और सशक्तिकरण की बात की है।
ये सोच सिर्फ़ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ही हो सकती है जिन्होंने बेटियों के जन्म से लेकर उनके भविष्य तक की जो सोच है वो रखी है और आज जो योजना लॉन्च की गई है वो बहुत अच्छी है। इससे महिलाओं को और बल मिलेगा महिलाएं सशक्त होगी। विधायक शक्ति रानी शर्मा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज पानीपत की ऐतिहासिक धरती से बीमा सखी योजना की शुरुआत की, इस पर वहां पहुंची महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार प्रकट किया, उन्होंने कहा कि जो प्रधानमंत्री की ओर से इस योजना की शुरुआत की गई है, उस से महिलाओं को काफी फायदा मिलेगा।