होम / Kalka MLA Shakti Rani Sharma की सख्त हिदायत..ग़लत कामों को नहीं करेंगे बर्दाश्त… इन मुद्दों पर रहेगा ‘फोकस’ 

Kalka MLA Shakti Rani Sharma की सख्त हिदायत..ग़लत कामों को नहीं करेंगे बर्दाश्त… इन मुद्दों पर रहेगा ‘फोकस’ 

• LAST UPDATED : November 15, 2024
  • अवैध खनन और नशा मिटा के रहेंगे : शक्ति रानी शर्मा
  • चुनाव में किया जनता से हर वादा होगा पूरा : कार्तिकेय शर्मा

India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kalka MLA Shakti Rani Sharma : कालका विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी के सदस्यता अभियान का काम जोरों  शोरों से चल रहा है। इस अभियान को और तीव्रता देने के लिए कालका विधायक शक्ति रानी शर्मा ने शुक्रवार को एक समीक्षा बैठक बुलाई। इस बैठक में सांसद कार्तिकेय शर्मा भी शामिल हुए।

बैठक में सभी मंडल अध्यक्ष और पार्षदों के साथ सदस्यता अभियान की समीक्षा की गई। मीडिया से बात करते हुए सांसद कार्तिकेय शर्मा और शक्ति रानी शर्मा ने सबसे पहले देश प्रदेश और कालका वासियों को प्रथम गुरु गुरु नानक देव जी के 555 वें प्रकाश उत्सव की बधाई दी और गुरु जी के चरणों में विनती कि के कालका हल्का कुशल और स्वस्थ रहें और उनकी कृपा बनी रहे।

Kalka MLA Shakti Rani Sharma : सदस्यता अभियान को लेकर ब्लॉक लेवल पर हमारी नियमित मीटिंग चल रही

विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि अपने तीसरे चरण में गुरुजी ने पिंजौर के गुरुद्वारे में 114 दिन बिताए थे मैं गुरुद्वारा साहिब में नतमस्तक होकर आयी हूं। उन्होंने यह जानकारी भी दी कि हमारा सदस्यता अभियान बहुत अच्छी गति से चल रहा है और आज उसी सिलसिले में एक मीटिंग भी बुलाई गई, जिसमें सभी एमसी, मंडल अध्यक्ष और पार्टी से जुड़े लोग शामिल हुए। विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि हमे हर बूथ पर ढाई सों मेंबर बनाने का लक्ष्य मिला है लेकिन हमें पूरा विश्वास है कि हम इस लक्ष्य से ज़्यादा मेम्बर बनायेंगे। सदस्यता अभियान को लेकर ब्लॉक लेवल पर हमारी नियमित मीटिंग चल रही है और आज इसकी समीक्षा बैठक की गई है।

अवैध माइनिंग पर पैनी नज़र

विधायक शक्ति रानी शर्मा ने बताया कि हम अवैध माइनिंग पर पैनी नज़र रखे हुए हैं और ये हम क़तई होने नहीं देंगे। इसको लेकर अधिकारियों को भी सख्ती से दिशा निर्देश दिए गए हैं। हमने अपनी प्राथमिकताओं में ये शामिल किया है कि नशे और खनन को खत्म करना है। कल मुख्यमंत्री ने विधानसभा में भी इस बात पर मुहर लगायी है। हम कालका विधानसभा में इन ग़लत कामों को बर्दाश्त नहीं करेंगे। विधानसभा में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में भी मैंने भाग लिया और प्रदेशवासियों को सरकार की उपलब्धियों के साथ ही कालका हल्के में जो हम नशे और खनन के खात्मे को लेकर काम कर रहे है उसकी भी जानकारी दी।

हर विषय की अलग प्रक्रिया है कई मुद्दे कैबिनेट से पास होंगे

सांसद कार्तिकेय शर्मा ने भी गुरुपुरब के इस पावन अवसर पर सभी को लाख लाख बधाइयां दी है और कहा यह दिन हम सभी के जीवन में बहुत महत्व रखता है। उन्होंने बताया कि संकल्प पत्र में शामिल सभी मुद्दे अंकित किए गए हैं चाहे वो सेवन ए का मुद्दा हो या कोई और सभी मुद्दों को लेकर मुख्यमंत्री से भी बात हुई है। हर विषय की अलग प्रक्रिया है कई मुद्दे कैबिनेट से पास होंगे और कई मुद्दे सदन में डिस्कस होंगे। हम अवैध खनन और नशा अपने राज्य में किसी भी कीमत पर फैलने नहीं देंगे।

इस बात को मुख्यमंत्री जी ने विधानसभा में और कालका से विधायक शक्ति रानी शर्मा ने अपने अभिभाषण में भी साफ़ किया है। हमने कालका से जो वादा किया है उसे पूरा करेंगे और इसी वादे को लेकर मुख्यमंत्री भी संवेदनशील है। हम मीडिया के लोगों से और आम जनता से भी अपील करते है की उनके पास इस विषय में कोई जानकारी है तो हमें या सरकारी लोगों को इस बारे में सूचित करे उस पर तुरंत कार्रवाई ज़रूर होगी।

Shri Guru Nanak Dev Ji के 555वें प्रकाश पर्व पर सीएम ने गुरुद्वारा सिंह सभा लाडवा में टेका माथा, इस दौरान की ये..बड़ी घोषणा

Trip Monitoring : महिलाओं के सुरक्षित सफर के लिए ‘ट्रिप मॉनिटरिंग’ सुविधा शुरू, ऐसे मिलेगा सुविधा का लाभ