इंडिया न्यूज, Haryana News (Story of Haryana’s Kalluram): हरियाणा के चरखी दादरी जिले में अटेला कलां के निवासी कल्लूराम के होसल और जज्बे की जीतनी तारीफ की जाए उतनी कम है। पशुओं के लिए इनकी दरिया दिल काबिल ए तारीफ है। इन्होनें पशुओं के पानी पीने के लिए करीब 4000 फुट ऊंची पहाड़ी पर पत्थरों को लिए तालाब बना डाला। ये तलाब बनाने के लिए उन्हें पूरे 50 वर्ष लगे है। वर्ष 2010 में बनकर तैयार हुए ये तालाब क्षेत्र के सैकड़ों पशुओं की प्यास बुझा रहा है।
जिले के डीसी श्यामलाल पूनिया और सांसद धर्मबीर सिंह ने मौके का निरीक्षण करने के बाद कल्लूराम के साहस और जज्बे को सलाम किया है। कल्लूराम के इस साहसी कार्य को लेकर उनसे पूछताछ के दौरान इन्होंने बताया कि, कल्लूराम जब 18 वर्ष का था, वह तब से अटेला कलां की उस पहाड़ी पर अपने पशुओं को चराने के लिए जाता था।
एक दिन उस पहाड़ पर पानी न मिलने के कारण प्यास से उनकी गोवंश की मौत हो गई। यह देखने के बाद उनके मन में यहां एक तलाब बनाने का ख्याल आया। हालांकि 12 साल बाद भी उस तालाब तक रास्ता न बनाए जाने की टीस कल्लूराम के मन में है। उस दिन कल्लूराम ने निर्णय लिया की वह पहाड़ को काटकर यहां एक दिन तालाब जरूर बनाएंगे
कल्लूराम ने आगे बताया कि अगले ही दिन वह उस पहाड़ी पर पहाड काटने के औजार, छैनी और हथौड़ा लेकर पहुंच गया। इसके बाद वह रोजाना उस पहाड़ी पर अपने पशुओं को लेकर जाता और अपने काम में जुट जाता। दिन-रात और मौसम की परवाह किए बिना अपने काम में लगा रहता।
करीब 50 वर्ष तक ऐसा करने के बाद एक दिन उनकी मेहनत रंग लाई। पहाड़ के ऊपर 65 फुट चौड़ा, 38 फुट गहरा और 70 फुट लंबा तालाब बनकर तैयार हो गया। कल्लूराम को उन दिनों की एक-एक चुनौती अच्छे से याद है। हालांकि बारिश के बाद तालाब का जलस्तर बढ़ गया है, लेकिन उन्हें इस बात का मलाल है कि ग्रामीणों की मांग के बावजूद प्रशासनिक अधिकारी या जनप्रतिनिधि अब तक तालाब तक पहुंचने के लिए रास्ता नहीं बनवा सके हैं।
कल्लूराम का कहना है कि जिस समय उसने गांव में तालाब बनाने को लेकर जिक्र किया तो गांव के लोगों ने उसकी बात का मजाक बनाया। वहीं गांव के कुछ लोगों ने उनके घर जाकर उनके खिलाफ उसके माता-पिता को भड़काया और ताने दिए। लेकिन इसके बावजूद भी वह अपने निर्णय पर अडिग रहा। वहीं जब तालाब बनकर तैयार हो गया, तो ताने देने वाले लोग ही उसके जज्बे के मुरीद हो गए।
यह भी पढ़ें : Hisar Train Accident: हरियाणा के हिसार में एक्सप्रेस ट्रेन के नीचे आने से तीन लोगों की मौत
महिला ने रचाया था प्रेम विवाह, धोखे से महिला को गर्भपात की दवाई देने का…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Good News : हरियाणा विधानसभा सत्र का आज तीसरा दिन रहा।…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Charkhi Dadri Crime News : चरखी दादरी के बाढड़ा के गांव…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Giriraj Singh: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सोमवार को पानीपत…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Air Pollution: हरियाणा में वायु प्रदूषण की स्थिति लगातार गंभीर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), DAP Related Issue : कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्याम…