India News (इंडिया न्यूज), Kalpana Chawla Father Passes Away, चंडीगढ़ : करनाल की शान अंतरिक्ष परी कल्पना चावला के पिता बनारसी दास चावला का मंगलवार देर रात निधन हो गया। वे 94 वर्ष के थे और पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। जिस कारण उनका बीती देर रात निधन हो गया। लोगों को जैसे ही पता चला तो वे करनाल के निर्मल कुटिया गुरुद्वारा साहिब में उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देने पहुंचे और उसके बाद परिवार के लोगों ने उनकी इच्छा अनुसार उनका पार्थिव शव करनाल कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज को बच्चों के परीक्षण के लिए सौंप दिया।
कल्पना चावला मेडिकल कॉलेज अस्पताल के डायरेक्टर जगदीश दुरेजा का कहना है कि कल्पना चावला के पिता का निधन 94 साल की उम्र में हुआ है और उनके शव से मेडिकल कॉलेज के छात्रों को काफी मदद मिलेगी और उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलेगा। शरीर के कई बॉडी पार्ट होते हैं जो काम आ सकते हैं जो दूसरों की जान तो बचा ही सकते हैं, साथ ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों को मदद करेंगे और ये बच्चे इन्हें याद रखेंगे।
ज्ञातर हे कि कल्पना चावला के पिता बनारसीलाल चावला ने 27 मई, 2014 को देहदान के लिए पीजीआई चंडीगढ़ में वसीयत कराई थी, ताकि मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी मानव शरीर की संरचना को समझकर बेहतर डॉक्टर तैयार होंगे।
यह भी पढ़ें : New Voter Card : हरियाणा में 9 दिसंबर तक होगा वोट बनाने का कार्य