India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kanhaiya Mittal: हरियाणा विधानसभा चुनाव के बीच भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) को एक बड़ा झटका लगा है। प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल ने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में शामिल होने का निर्णय लिया है। कन्हैया मित्तल, जो भाजपा के कार्यक्रमों में अक्सर नजर आते थे और ‘जो राम को लाए हैं, हम उनको लाएंगे’ जैसे चर्चित भजन गा चुके हैं, पंचकूला सीट से भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ना चाहते थे। लेकिन भाजपा ने इस सीट पर ज्ञानचंद गुप्ता को दोबारा टिकट दिया, जिससे कन्हैया मित्तल को टिकट नहीं मिला।
कन्हैया मित्तल ने इस पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कांग्रेस में शामिल होने का ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि वे भाजपा से टिकट की उम्मीद नहीं कर रहे थे, लेकिन अब वे कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं।
मित्तल ने कहा कि वे जल्द ही कांग्रेस के साथ अपनी नई पारी की शुरुआत करेंगे, हालांकि तारीख और समय अभी तय नहीं हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे किसी दल को सनातन न समझें, क्योंकि सनातन हर जगह है और हर व्यक्ति को अपने विचार व्यक्त करने का अधिकार है।
कन्हैया मित्तल की राजनीति में सक्रियता बढ़ रही है। 4 अगस्त को उन्होंने चंडीगढ़ सेक्टर-30 से हिसार के अग्रोहा धाम के लिए एक पदयात्रा शुरू की थी, जो 278 किलोमीटर लंबी थी और 12 दिनों में पूरी हुई। इस यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नायब सैनी, पूर्व मंत्री सावित्री जिंदल और परिवहन मंत्री असीम गोयल जैसे महत्वपूर्ण नेताओं ने भाग लिया था। इस यात्रा के माध्यम से मित्तल ने अपने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी और अब कांग्रेस में शामिल होकर अपनी राजनीतिक दिशा को नया मोड़ दे रहे हैं।
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Retirement Housing: हरियाणा सरकार ने बुजुर्ग नागरिकों के लिए एक…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Guru Nanak Jayanti : मुख्यमंत्री नायब सैनी ने झारखंड दौरे…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather Alert : इसमें कोई शक नहीं कुछ ही…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Road Accident: पानीपत में एक दुखद सड़क हादसे में 6…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), KapalMochan Mela: यमुनानगर जिले के बिलासपुर स्थित कपल मोचन घाट…
जहाँ पूरा विश्व जनता है कि आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले या पैदा करने वाले…