होम / kanwar Pal Gujjar Nomination : बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं : कंवरपाल

kanwar Pal Gujjar Nomination : बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस, हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं : कंवरपाल

• LAST UPDATED : September 11, 2024
  • रोड शो के बाद कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भरा नामांकन

India News Haryana (इंडिया न्यूज), kanwar Pal Gujjar Nomination : हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने आज रोड शो निकालकर अपना नामांकन दाखिल किया। यमुनानगर के जगाधरी विधानसभा क्षेत्र से उन्होंने तीसरी बार बीजेपी की टिकट पर अपना नामांकन दाखिल किया। इससे पहले उन्होंने यमुनानगर के छछरौली  जगाधरी व प्रताप नगर इलाकों में रोड शो निकला।

उसके बाद अनाज मंडी में एक सभा को संबोधित किया। बाद में मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने राहुल गांधी के लोकतंत्र मजबूती के बयान पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि भारत का लोकतंत्र सबसे मजबूत है, राहुल गांधी नहीं मानते तो वह अलग बात है। उन्होंने कहा कि एक समय में राहुल गांधी ने भगवा आतंकवाद कहा था, जबकि भगवा आतंकवाद का कहीं कोई जिक्र नहीं है।

kanwar Pal Gujjar Nomination : बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से

गुर्जर ने कहा कि बीजेपी का मुकाबला कांग्रेस से है लेकिन अभी तक कांग्रेस के उम्मीदवार ही सामने नहीं आए हैं। उन्होंने कहा कि हम विकास के मुद्दे पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस अपना एक काम बताए, हम 10 बताएंगे। इस अवसर पर राजस्थान के विधायक बालक नाथ योगी भी मौजूद थे। उन्होंने हरियाणा में बीजेपी की जीत का दावा किया। कवर पाल गुर्जर ने कहा कि हरियाणा एक हरियाणवी एक, हरियाणा का विकास सहित अन्य मुद्दों को लेकर वह तीसरी बार चुनाव मेंदान में है और लोगों के आशीर्वाद और सहयोग से वह तीसरी बार विधायक बनेंगे।

Haryana Electon 2024: फिरोजपुर झिरका से BJP ने उतारा मुस्लिम प्रत्याशी, कांग्रेस के इस नेता से होगा कड़ा मुकाबला

Haryana Election 2024: JJP-ASP ने जारी कर दी तीसरी लिस्ट, जानिए किन उम्मीदवारों को दिया गया टिकट ?