India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kanwar Pal Gujjar Taunts Congress: हरियाणा के कृषि मंत्री कंवरपाल गुर्जर तीसरी बार बीजेपी की टिकट पर चुनाव मैदान में हैं। वह जगाधरी से दो बार विधायक रह चुके हैं और अब तीसरी बार उन्हें पार्टी हाईकमान ने टिकट दिया है।
यमुनानगर में मीडिया से बातचीत करते हुए कंवरपाल गुर्जर ने प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व का धन्यवाद किया। वहीं उन्होंने कांग्रेस पर कटाक्ष करते हुए कहा कि कांग्रेस पिट चुकी है। वह दो पार्टियों से गठबंधन का प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि वास्तव में कांग्रेस को अपने कर्म सता रहे हैं। उन्होंने नौकरियों में भेदभाव किया, इसलिए सुप्रीम कोर्ट में कई भर्ती रद्द हुई।
कंवरपाल गुर्जर ने कहा कि वह अपने तीसरे कार्यकाल में कृषि कॉलेज खोलने, जगाधरी में मिनी सचिवालय बनाने सहित अन्य कामों को लेकर प्रयास करेंगे। वहीं टिकट वितरण के बाद कई नेताओं के इस्तीफे को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में गुर्जर ने कहा कि कार्यकर्ता काफी आशावान होता है। टिकट नहीं मिलती तो इस तरह के कदम उठाता है। लेकिन अगले कुछ दिनों में उनकी नाराजगी दूर करने के प्रयास किए जाएंगे।
रणजीत सिंह के बारे में पूछने में उन्होंने कहा कि पार्टी ने उन्हें 5 साल पूरा मान सम्मान दिया, लोकसभा का चुनाव भी लड़ाया है। इसके अतिरिक्त रादौर से पूर्व विधायक करनदेव कंबोज के इस्तीफे को लेकर भी कहा कि वह काफी कर्मठ कार्यकर्ता है पिछले चुनाव में भी वह बहुत कम वोटों से हारे थे, अब उन्हें टिकट क्यों नहीं दिया यह पार्टी हाई कमान को देखना है।
BJP Candidates1st list….अब इंतजार हुआ ख़त्म, भाजपा ने जारी की 67 प्रत्याशियों की पहली सूची
Haryana Assembly Election: ‘हाईकमान जल्द करेगा फैसला’, कुमारी सैलजा ने लिस्ट को लेकर दिया बड़ा बयान
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Haryana Weather: हरियाणा में इस हफ्ते का मौसम साफ और…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Bus Ticket Fare: हरियाणा में परिवहन और शिक्षा क्षेत्र में…
India News Haryana, Dubai: दुबई, नाम सुनते ही आपके मन में भी आता होगा एक…
दोस्त पर ही लगा हत्या का आरोप, वारदात को अंजाम देकर आरोपित पहुंचा डयूटी पर…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), Faridabad Fraud News : फरीदाबाद में एक निजी बिल्डर द्वारा हजारों…
India News Haryana (इंडिया न्यूज), ITI Student Suicide : यमुनानगर के लाजपत नगर में आईटीआई…