होम / Kanwar Pal Kalinga Death : डेंगू के कारण लोक गायक कंवर का निधन

Kanwar Pal Kalinga Death : डेंगू के कारण लोक गायक कंवर का निधन

• LAST UPDATED : September 19, 2023

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Kanwar Pal Kalinga Death, चंडीगढ़ : हरियाणवी लोक गायक कंवरपाल कलिंगा (35) का रोहतक के एक अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया है। बता दें कि गत दिनों परिजन कंवरपाल कलिंगा को बुखार होने के कारण रोहतक लेकर पहुंचे थे लेकिन डेंगू के कारण दिन प्रतिदिन प्लेटलेट्स की संख्या लगातार कम हो गईं थीं, जिस कारण लोक गायक कंवरपाल की मौत हो गई।

उत्तरी भारत में लोक गायक के तौर पर थे प्रसिद्ध

आपको जानकारी दे दें कि कंवर पाल कलिंगा पिछले 10 वर्षों से उत्तरी भारत में लोक गायक के तौर पर प्रसिद्ध रहे हैं। उनका अंतिम संस्कार पैतृक गांव कलिंगा में किया गया। इस दौरान अनेक कलाकारों ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

कंवरपाल लोक गायकी में उत्तरी भारत का बढ़िया कलाकार रहा है। उनके अचानक चले जाने के कारण पूरे प्रदेश ने एक अच्छा कलाकार खो दिया है। ज्ञात रहे कि उनका प्रसिद्ध गाना क्यूं ढोंग रचा री सै भी समर्थकों में काफी सराहा गया।

यह भी पढ़ें : Ambala Road Accident : सड़क हादसे में ननद-भाभी की मौत

यह भी पढ़ें : CM Manohar Lal on Commercial Buildings : रेजिडेंशियल इलाकों में कर्मिशियल बिल्डिंग व शोरूम बना चुके लोगों के लिए जल्द पॉलिसी लेकर आएगी सरकार : मनोहर लाल

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT