India News Haryana (इंडिया न्यूज), Kapal Mochan Mela 2024 : यमुनानगर में महर्षि वेद व्यास की कर्मस्थली बिलासपुर में तीर्थराज कपाल मोचन में 11 नवम्बर से 15 नवम्बर 2024 तक लगने वाले प्रसिद्ध धार्मिक एवं ऐतिहासिक अन्तर राज्यीय श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला 2024 के प्रबंधों को लेकर जिला व पुलिस प्रशासन तथा सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक सूरजकुंड कपालमोचन बिलासपुर में हुई।
यमुनानगर के बिलासपुर में लगने वाले इस मेले में सभी विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया।
मीटिंग में उपायुक्त एवं कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी, श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड यमुनानगर के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने मेला प्रबंधों से जुड़े अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि 11 नवम्बर को श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला की प्रदर्शनी एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन होगा।
बैठक में कैप्टन मनोज कुमार ने अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए कि विश्व प्रसिद्ध श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेले के संबंध में अधिकारी सभी अंतिम प्रबंध 10 नवम्बर तक पूर्ण करें व पूरी श्रद्धा और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी करें। उन्होंने बैठक में स्पष्ट किया कि मेले में ड्यूटी पर तैनात सभी अधिकारी व कर्मचारी 16 नवम्बर तक अपनी ड्यूटी पर तैनात रहेंगे।
उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार ने कहा कि श्री कपाल मोचन मेले में देश के विभिन्न राज्यों से 8 लाख से 10 लाख की संख्या में श्रद्धालु यहां के तीनों पवित्र सरोवरों-कपाल मोचन सरोवर, ऋण मोचन सरोवर व सूरज कुण्ड सरोवर में क्रमवार स्नान करने के लिए आते हैं। उन्होंने कहा कि कपाल मोचन मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले, ऐसे सभी अधिकारियों के प्रयास होने चाहिएं।
उन्होंने मेले में सफाई व्यवस्था, दवाईयों के प्रबन्ध, अस्थाई शौचालयों, पेयजल के प्रबन्ध, सडक़ों की मरम्मत, बिजली का प्रबन्ध, खाद्य सामग्री, दूध की आपूर्ति, बैरिकेटिंग, पुलिस प्रबन्ध व अन्य प्रबन्धों बारे विस्तार से समीक्षा की तथा सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
Haryana Weather News : मौसम विभाग की बड़ी अपडेट- प्रदेश में अब पड़ेगी कड़ाके की ठंड, हो जाएं तैयार
ऐतिहासिक कपाल मोचन मेले में विभिन्न विभागों द्वारा प्रदर्शनी स्टाल लगाए जाएंगे। प्रदर्शनी में राज्य सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी जाएगी व प्रदर्शनी स्थल के बीचोंबीच सांस्कृतिक मंच बनाया जाएगा जहां से सूचना, जन सम्पर्क एवं भाषा विभाग तथा सांस्कृतिक कार्य विभाग के कलाकार गीतों, भजनों व लोक गीतों के माध्यम से विश्व प्रसिद्घ श्री कपाल मोचन-श्री आदि बद्री मेला में पधारे लाखों श्रद्धालुओं व यात्रियों का मनोरंजन धार्मिक गीतों व भजनों से करेंगे।
वहीं पुलिस अधीक्षक राजीव देसवाल ने बताया कि मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए 2500 पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। इससे उपरांत उपायुक्त एवं श्री कपाल मोचन, श्री बद्री नारायण, श्री माता मंत्रा देवी, श्री केदारनाथ मंदिर धार्मिक एवं पूजा स्थल बोर्ड यमुनानगर के मुख्य प्रशासक कैप्टन मनोज कुमार ने कपाल मोचन सरोवर, कपाल मोचन सरोवर व सूरजकुंड का निरीक्षण किया व मेला की तैयारियों का संबंधित अधिकारियों से जायजा लिया।
Central Government On Pollution : अब पराली जलाई तो इतना देना पड़ेगा जुर्माना