होम / KapalMochan Fair Concludes कपालमोचन मेले का समापन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगाई आस्था की डुबकी

KapalMochan Fair Concludes कपालमोचन मेले का समापन, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने लगाई आस्था की डुबकी

• LAST UPDATED : November 19, 2021

प्रभजीत सिंह लक्की/मोहित कुमार, यमुनानगर/बिलासपुर :

KapalMochan Fair Concludes : कपालमोचन सरोवरों में कार्तिक पूर्णिमा का स्नान करने के बाद 5 दिवसीय मेले का शुक्रवार को समापन हो गया। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल और शिक्षामंत्री कंवरपाल गुर्जर ने तीनों सरोवरों में आस्था की डुबकी लगाई।

मुख्यमंत्री शुक्रवार को कपालमोचन पहुंचे। सर्वप्रथम उन्होंने कपालमोचन स्थित गुरुद्वारा साहिब में माथा टेक गुरु की अरदास की व सभी को गुरु नानक देव जी के जन्मोत्सव की बधाई दी। इसके बाद कड़ी सुरक्षा के बीच उन्होंने कपालमोचन सरोवर सफेद गऊ-बछड़ा घाट पर स्नान कर पूजन किया।

इसके बाद मुख्यमंत्री ने ऋणमोचन सरोवर व अंत में सूरजकुंड सरोवर में स्नान किया। मुख्यमंत्री करीब 1 घंटा कपालमोचन में रहे। उनके साथ सांसद नायब सैनी, अंबाला के सांसद रतनलाल कटारिया, पूर्व मंत्री कर्णदेव कांबोज, विधायक घनश्याम दास आदि भी साथ रहे।

पंचभीखी स्नान कर घरों को लौटे श्रद्धालु KapalMochan Fair Concludes

पंजाब सहित विभिन्न स्थानों से आए श्रद्घालुओं ने पवित्र सरोवरों में डुबकी लगाई और मंदिरों व गुरुद्वारा साहिब में माथा टेकने के बाद अपने-अपने घरों को रवाना हो गए।

अंतिम दिन आए हजारों लोगों ने मेले का भ्रमण कर स्नान किया। 4 दिनों में करीब 3 लाख श्रद्धालुओं ने कपालमोचन, ऋणमोचन व सूरजकुंड सरोवरों में डुबकी लगाई थी। रात को स्नान करने के बाद भौर फटते ही श्रद्धालु अपने घरों की ओर रवाना होने लगे।

Read More : Withdrawal of Agriculture Law is Proof of the Liberal Character of PM कृषि कानून वापिस लेना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उदार चरित्र का प्रमाण : मनोहर लाल

Connect With Us:-  Twitter Facebook

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT