इंडिया न्यूज, नई दिल्ली।
पाकिस्तान के कराची शहर में एक बड़ा हादसा होने का समाचार है, जी हां, यहां एक बिल्डिंग में शनिवार को जोरदार धमाका हो गया, जिसमें 12 लोगों की अभी तक मौत हो चुकी है। साथ ही कई लोग घायल हो गए हैं। बता दें कि यह विस्फोट कराची के शेरशाह पाराचा चौक इलाके में दोपहर में हुआ।
हादसे की जैसे ही जानकारी मिली तो पुलिस और बचाव अधिकारी विस्फोट स्थल पर पहुंचे और हादसे की जानकारी ली। पुलिस ने बताया कि कराची प्रशासन मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू आपरेशन चला रहा है। एसएचओ जफर अली शाह ने बताया कि ब्लास्ट एक निजी बैंक के नीचे नाले में हुआ। धमाके में बैंक की बिल्डिंग के अलावा एक पेट्रोल पंप को भी नुकसान पहुंचा है।
Also Read: 5g Service In India 2023 में तक मिल सकती है 5G कनेक्टिविटी